इस घटना के बाद कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री कपिल सिब्ब्ल ( Kapil Sibal ) ने इस घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताया है। उन्होंने कहा कि सर्जिकल स्ट्राइक ( Surgical strike ) अपनों के खिलाफ नहीं बल्कि के बीजेपी के खिलाफ करने की जरूरत है।
कपिल सिब्बल ने अपने एक ट्विट में लिखा है कि दुर्भाग्यपूर्ण है कि जितिन प्रसाद को उत्तर प्रदेश में आधिकारिक तौर पर निशाना बनाया जा रहा है। कांग्रेस को बीजेपी पर सर्जिकल स्ट्राइक करनी चाहिए। न कि अपनी ही पार्टी के नेता पर निशाना साधना चाहिए।
कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल कांग्रेस वर्किंग कमेटी ( CWC ) की बैठक खत्म होने के बाद से लगातार ट्वीट कर रहे हैं। अब तक उन्होंने तीन ट्वीट किए हैं। तीनों में कांग्रेस पार्टी को लेकर उनकी नाराजगी साफ-साफ झलक रही है।
NDA में शामिल हो सकते हैं जीतन राम मांझी, नीतीश कुमार से मिलने के बाद डील पक्की बता दें कि कांग्रेस के जिन 23 नेताओं ने सोनिया गांधी को चिट्ठी लिखकर संगठन में बड़े बदलाव करने की मांग की थी उनमें पूर्व केंद्रीय मंत्री जितिन प्रसाद भी शामिल हैं। कपिल सिब्बल के ट्विट को रिट्वीट करते हुए मनीष तिवारी ने भी नाराजगी जताई है।