scriptकांग्रेस में घमासान जारी : कपिल सिब्बल बोले – अपनों पर नहीं, बीजेपी पर सर्जिकल स्ट्राइक की जरूरत | Conflict continues in Congress: Kapil Sibal said - not on loved ones, but need surgical strike on BJP | Patrika News
राजनीति

कांग्रेस में घमासान जारी : कपिल सिब्बल बोले – अपनों पर नहीं, बीजेपी पर सर्जिकल स्ट्राइक की जरूरत

लखीमपुर खीरी जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय पर Jitin Prasad के खिलाफ जमकर नारेबाजी।
Congress Workers ने जितिन पर लगाया पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल होने का आरोप।
नाराज कार्यकर्ताओं ने आला अधिकारियों को पत्र लिख उन्हें पार्टी से निकालने की मांग की।

Aug 27, 2020 / 04:44 pm

Dhirendra

kapil sibbal

लखीमपुर खीरी जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय पर Jitin Prasad के खिलाफ जमकर नारेबाजी।

नई दिल्ली। कांग्रेस ( Congress ) में नेतृत्व परिवर्तन को लेकर G-23 लेटर कांड के बाद घमासान थमने के संकेत नहीं मिल रहे हैं। ऐसा इसलिए कि पार्टी के अंदर असंतुष्ट गुट के नेताओं के खिलाफ गांधी परिवार ( Gandhi Family ) के समर्थक खुलकर सामने आने लगे हैं। उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में बुधवार को पूर्व केंद्रीय मंत्री जितिन प्रसाद ( Former Union minister Jitin Prasad ) के खिलाफ पार्टी कार्यालय में जमकर नारेबाजी हुई।
इस घटना के बाद कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री कपिल सिब्ब्ल ( Kapil Sibal ) ने इस घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताया है। उन्होंने कहा कि सर्जिकल स्ट्राइक ( Surgical strike ) अपनों के खिलाफ नहीं बल्कि के बीजेपी के खिलाफ करने की जरूरत है।
https://twitter.com/KapilSibal/status/1298860925139783680?ref_src=twsrc%5Etfw
कपिल सिब्बल ने अपने एक ट्विट में लिखा है कि दुर्भाग्यपूर्ण है कि जितिन प्रसाद को उत्तर प्रदेश में आधिकारिक तौर पर निशाना बनाया जा रहा है। कांग्रेस को बीजेपी पर सर्जिकल स्ट्राइक करनी चाहिए। न कि अपनी ही पार्टी के नेता पर निशाना साधना चाहिए।
कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल कांग्रेस वर्किंग कमेटी ( CWC ) की बैठक खत्म होने के बाद से लगातार ट्वीट कर रहे हैं। अब तक उन्होंने तीन ट्वीट किए हैं। तीनों में कांग्रेस पार्टी को लेकर उनकी नाराजगी साफ-साफ झलक रही है।
NDA में शामिल हो सकते हैं जीतन राम मांझी, नीतीश कुमार से मिलने के बाद डील पक्की

बता दें कि कांग्रेस के जिन 23 नेताओं ने सोनिया गांधी को चिट्ठी लिखकर संगठन में बड़े बदलाव करने की मांग की थी उनमें पूर्व केंद्रीय मंत्री जितिन प्रसाद भी शामिल हैं। कपिल सिब्बल के ट्विट को रिट्वीट करते हुए मनीष तिवारी ने भी नाराजगी जताई है।

Hindi News / Political / कांग्रेस में घमासान जारी : कपिल सिब्बल बोले – अपनों पर नहीं, बीजेपी पर सर्जिकल स्ट्राइक की जरूरत

ट्रेंडिंग वीडियो