दिल्ली: पिता के खिलाफ बच्चों की गवाही को हाईकोर्ट ने माना मजबूत आधार, सुनाई उम्रकैद की सजा
भाजपा नेता ने महबूबा पर हमला बोलते हुए कहा कि ‘अगर आप एक सलाउद्दीन पैदा करोगे, तो हम उसके जवाब में जम्मू से 10 भगत सिंह भेजेंगे।’ आपको बता दें कि जम्मू और कश्मीर में सरकार गिरने के बाद पूर्व सीएम महबूबा मुफ्ती ने हाल ही में बड़ा बयान जारी किया है। उन्होंने कहा कि है कि अगर कोई पीडीपी को तोड़ने का प्रयास करेगा तो घाटी में न जाने कितने सलाउद्दीन और यासीन मलिक पैदा हो जाएंगे।
समलैंगिकता: याचिकाकर्ता को डर- कहीं आपस में संबंध न बनाने लगें सेना के जवान!
महबूबा के इस बयान खिलाफ भाजपा में जमकर नारेबाजी और विरोध प्रदर्शन किया है। भाजपा नेता ने महबूबा की गिरफ्तारी की भी मांग की है। उधर, भाजपा के जिलाध्यक्ष अयुद्ध नाथ ने सलाउद्दीन को लेकर दी गई धमकी को गंभीरता से लेने की बात कही है। उन्होंने कहा कि इस मामले में महबूबा के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए। आपको बता दें कि इससे पहले भी भाजपा नेताओं ने पूर्व सीएम महबूबा के बयान की जमकर आलोचना की थी।
पूर्व उपराष्ट्रपति अंसारी का सवाल: देश में विक्टोरिया मेमोरियल तो जिन्ना की तस्वीर क्यों नहीं?
बता दें कि इससे पहले राज्य के पूर्व सीएम उमर अब्दुल्ला ने महबूबा पर निशाना साधा था। उमर ने कहा था कि पीडीपी टूटने पर आतंकवाद बढ़ने की धोंस दे रही महबूबा काफी हताश नजर आ रही हैं। पूर्व सीएम ने कहा कि महबूबा को शायद मालूम नहीं कि उनके कथित सबसे अच्छे शासन के दौरान आतंकवाद ने फिर से सिर उठा लिया है। यही नहीं उमर ने यह भी विश्वास दिलाया कि अगर पीडीपी टूटती भी है तो कुछ नहीं होने वाला।