राजनीति

Bihar Assembly Election: BJP अध्यक्ष जेपी नड्डा की अपील- जरूर डालें वोट, रखें Covid 19 की सावधानियां

Bihar Assembly Election पहले चरण के मतदान के बीच BJP अध्यक्ष जेपी नड्डा ने की अपील
जरूर करें अपने मताधिकार का प्रयोग, रखें Covid 19 की सावधानियां

Oct 28, 2020 / 08:46 am

धीरज शर्मा

बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा

नई दिल्ली। बिहार में विधानसभा चुनाव ( bihar assembly election ) के पहले चरण का मतदान जारी है। इस बीच तमाम दिग्गज नेता लोगों से अपने मताधिकार के इस्तेमाल की अपील कर रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बाद भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष जेपी नड्डा ( JP Nadda ) ने भी बिहार की जनता से खास अपील की है।
जेपी नड्डा ने कहा है कि बिहार विधानसभा चुनावों के लिए पहले चरण का मतदान हो रहा है। आपका मत ही लोकतंत्र में आपकी सबसे बड़ी ताकत है। मेरा सभी मतदाताओं से अनुरोध है कि कोविड संबंधी सावधानियों का ध्यान रखते हुए लोकतंत्र के इस महापर्व में जरूर हिस्सा लें।
बिहार में पहले चरण के मतदान के बीच मची सनसनी, औरंगाबाद में मिले दो जिंदा विस्फोटक, जानें फिर क्या हुआ

https://twitter.com/hashtag/COVID19?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw
जेपी नड्डा ने भी पीएम मोदी की उस अपील को दोहराया जिसमें उन्होंने कहा था, पहले मतदान, फिर जलपान।
आपको बता दें कि बिहार के 16 जिलों की 71 सीटों पर पहले चरण का मतदान जारी है। 1066 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला 2 करोड़ मतदाता करेंगे। शाम तक सभी की किस्मत ईवीएम में कैद हो जाएगी।

Hindi News / Political / Bihar Assembly Election: BJP अध्यक्ष जेपी नड्डा की अपील- जरूर डालें वोट, रखें Covid 19 की सावधानियां

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.