bell-icon-header
राजनीति

Baloda Bazar Violence Update: बलौदा बाजार हिंसा पर कांग्रेस का बड़ा आरोप, बोलीं – भाजपा और RSS की साजिश

Baloda Bazar Violence Update: बलौदाबाजार में हुए घटना को लेकर जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा कवर्धा में धरना प्रदर्शन किया गया। इस दौरान कांग्रेसियों ने घटना को भाजपा और आरएसएस की साजिश बताया।

कवर्धाJun 20, 2024 / 07:47 am

Khyati Parihar

Baloda Bazar Violence Update: बलौदाबाजार में हुए घटना को लेकर जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा कवर्धा में धरना प्रदर्शन किया गया। इस दौरान कांग्रेसियों ने घटना को भाजपा और आरएसएस की साजिश बताया। बता दें कि सिग्नल चौक स्थित शहर कांग्रेस कार्यालय से कांग्रेसियों ने धरना प्रदर्शन किया।
इस दौरान कांग्रेसियों ने कहा कि बालौदाबाजार में हुए घटना जिसमें सतनामी समाज के निर्दोष व्यक्तियों को जेल में डाला जा रहा है और इसमें मुख्य आरोपी को खुला छोड़ दिया गया है। उन्होंने कहा कि यह भाजपा और आरएएस का निश्चित रूप से सोची समझी योजना बनाकर असमाजिक तत्व के लोगों को भीड़ में घुसाकर शांति प्रिय चल रही आंदोलन को उग्र कराकर आगजनी का घटना को अंजाम दिए हैं।
यह भी पढ़ें

Baloda Bazar Violence Update: हिंसा मामले में पुलिस की बड़ी कार्रवाई! भीम आर्मी, भीम रेजीमेंट समेत 8 गिरफ्तार…अब तक 132 पकड़ाए

Baloda Bazar Violence Update: धर्म के नाम राजनीति कर धर्म स्थल को नुकसान, क्षति पहुंचाकर एक दूसरे समाज को लड़ाकर राजनीति करते है। कांग्रेसियों ने कहा कि सतनामी समाज द्वारा घटना के तुरंत बाद आवेदन दिया गया लेकिन लगभग एक माह तक कोई कार्यवाही नहीं किया। सरकार इतने दिन तक सोई थी क्या। अब आंदोलन किए तो सतनामी समाज के लोगाें पर ही एफआईआर करा दिए। धरना प्रदर्शन के पश्चात जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपा गया।
इस दौरान खुज्जी विधायक भोलाराम साहू, जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष होरीराम साहू, महिला कांग्रेस जिला अध्यक्ष सीमा अनंत, पंडरिया ब्लॉक अध्यक्ष नवीन जायसवाल, बोड़ला पीताबर वर्मा, कुंडा उत्तरा दिवाकर, सहसपुर लोहारा रामचरण पटेल, कार्यालय प्रभारी गोपाल चंद्रवंशी सहित बड़ी संया में कांग्रेसी मौजूद रहे।

Hindi News / Political / Baloda Bazar Violence Update: बलौदा बाजार हिंसा पर कांग्रेस का बड़ा आरोप, बोलीं – भाजपा और RSS की साजिश

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.