यह खबर भी पढ़ें— जम्मू-कश्मीर: राज्यपाल सत्यपाल मलिक के निशाने पर पाक- ‘गोली चली तो गुलदस्ता नहीं देंगे’
यह खबर भी पढ़ें— दिल्ली पुलिस के एसीपी पर लगा विधवा के साथ दुष्कर्म का आरोप, पीड़िता ने दर्ज कराया केस
रफाल डील को निरस्त नहीं किया जाएगा
भाजपा नेता ने कहा कि कांग्रेस के इन सब बेबुनियाद आरोपों के बावजूद रफाल डील को निरस्त नहीं किया जाएगा। आपको बता दें कि इससे पहले शनिवार को विदेश राज्य मंत्री एमजे अकबर ने राहुल पर पलटवार करते हुए कहा था कि ‘आप झूठ का सहारा लेकर किसी को साइड नहीं कर सकते हैं। इसके लिए आपको सच की जरूरत होगी’। अकबर ने कहा था कि राहुल गांधी और उसका परिवार सालों पहले बोफोर्स घोटाले में फंसा था, क्योंकि वहां उसमे सच्चाई थी। उन्होंने राहुल पर तंज कसते हुए कहा था कि कई बार मुझे महसूस होता है कि चुनावों की वजह से वह अपना संतुलन खो चुके हैं।
यह खबर भी पढ़ें— स्वामी नित्यानंद का दावा, बनाएंगे ऐसी गाय जो करेगी तमिल और संस्कृत में बात
वित्त मंत्री ने सवाल उठाया कि राहुल गांधी 30 अगस्त को ट्वीट कर कहा कि फ्रांस के अंदर कुछ बम चलने वाले हैं। यह उनको कैसे मालूम कि ऐसा बयान आने वाला है? जेटली ने कहा कि हालांकि इस तरह की जो जुगलबंदी है, मेरे पास कुछ सबूत नहीं है। लेकिन जहन में सवाल खड़ा होता है।