पीथमपुर

अंजनश्लाका प्रतिष्ठा महोत्सव अष्टमंगल व नगग्रह पूजन हुआ

आज जन अल्पसंख्यक महासंघ पर कार्यशाला, बंदोली में खूब नाचे व उड़ाया गुलाल

पीथमपुरMay 08, 2022 / 12:35 am

Shailendra shirsath

अंजनश्लाका प्रतिष्ठा महोत्सव अष्टमंगल व नगग्रह पूजन हुआ

सांवेर. शनिवार को संध्याकाल में सांवेर नगर के मुख्य आंतरिक मार्ग पर फाग उत्सव सा नजारा था। महिला-पुरुष, युवा सभी ढोलक और शहनाइयों की धुन पर झूमते-नाचते हुए गुलाल उड़ेल रहे थे। बैशाख महीने में फाल्गुन माह का यह दृश्य नगर आयोजित अंजनश्लाकप्रतिष्ठा महोत्सव के तहत जैन श्वेतांबर समाज द्वारा निभाई गई बंदोली की रस्म से साकार हुआ था। रविवार को दोपहर में आयोजन स्थल अयोध्याधाम में जैन अल्पसंख्यक महासंघ कार्यशाला का आयोजन किया गया है, जिसमें जैन अल्पसंख्यक आयोग के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललित गांधी के साथ अन्य जैन हस्तियां भी सम्मिलित होने सांवेर आ रही है।
नगर में नवीन जिनालय और उसमें प्रथम तीर्थंकर दादा आदिनाथ की प्रतिमा की पुनप्र्रतिष्ठा के निमित्त जैन श्वेतांबर समाज द्वारा आयोजित अंजनश्लाका प्रतिष्ठा महोत्सव के द्वितीय दिवस शनिवार को निर्धारित कार्यक्रमानुसार प्रात:काल में प्रभातिया का गायन हुआ, जिसके लाभार्थी कुमावत परिवार रहे। दस दिग्पाल पूजन पद्मावती बहू मंडल और चौबीसी गान वीरमणी महिला मंडल सांवेर द्वारा करवाया गया। आचार्य जितरत्नसागर सुरिश्वर और आचार्य चंद्ररत्नसागर सुरिश्वर की निश्रा में अष्टमंगल पूजन लाभार्थी भंवरलाल अशोककुमार चण्डालिया परिवार मुंबई की अगुआई में और नवग्रह पूजन लाभार्थी दिलीपकुमार मोदी परिवार देपालपुर की अगुआई में हुआ। नंदावर्त, भैरव, सोलह विद्यादेवी, सर्वदेव, वेदिका पूजन और वेदिका पर प्रभु की स्थापना लाभार्थी विमलचंद बावेल परिवार द्वारा की गई।
सांवेर में छाया फाग
अंजनश्लाका प्रतिष्ठा महोत्सव के तहत शनिवार की शाम ढले बंदोली की रस्म निभाई गई, जिससे नगर के मुख्य मार्ग पर फाग उत्सव का नजारा देखने को मिला। सांवेर में इस तरह का यह पहला और अनूठा आयोजन था इसलिए आमजनों के लिए कौतुहल का और महोत्सव से जुड़े जैन लोगों की लिए आनंद का विषय था। संध्याकाल में जैन श्वेतांबर श्रीसंघ की अगुआई और वीरमणी महिला मंडल, पद्मावती बहू मंडल की सक्रिय भगीदारी में जिनालय से निकली बंदोली मुख्य मार्ग से रंग-गुलाल उडेलती मेन तिराहे पर पहुंची और फिर मंदिर जाकर विसर्जित हुई। बंदोली में बरसे रंग गुलाल से संपूर्ण मार्ग गुलाल से सराबोर हो गया।
आज जैन अल्पसंख्यक महासंघ कार्यशाला
आचार्यश्री चंद्ररत्नसागर सुरिश्वर ने बताया कि जैन समाज को उपलब्ध शैक्षणिक छात्रवृत्ति, महिला विकास, व्यापार, उद्योग विकास, धार्मिक, सामाजिक, शैक्षणिक संस्थाओं को अनुदान आदि विषयों पर एक कार्यशाला का आयोजन रविवार को दोपहर एक बजे से प्रतिष्ठा महोत्सव आयोजन स्थल अयोध्याधाम पर रखा गया है, जिसमें मुख्य मार्गदर्शक जैन अल्पसंख्यक महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललित मोदी, राष्ट्रीय महामंत्री संदीप भंडारी, राष्ट्रीय संयुक्तसचिव सौरभ भंडारी आदि जैन हस्तियां होगी। कार्यक्रम के संयोजक त्रिलोक मोदी और उमेश जैन है। आयोजन में आचार्य जितरत्नसागर सुरिश्वर और आचार्य चंद्ररत्नसागर सुरिश्वर के साथ ही साध्वीवर्या सौम्यवंदना श्रीजी, साध्वी सूर्यकांता श्रीजी, राजिता श्रीजी, निर्मिता श्रीजी महाराज, अर्हमव्रता श्रीजी की पावन निश्रा होगी।

Hindi News / Pithampur / अंजनश्लाका प्रतिष्ठा महोत्सव अष्टमंगल व नगग्रह पूजन हुआ

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.