पटना

बिहार: डीजीपी से मिले बीजेपी कार्यकर्ता, बोले हिंसा के आरोपियों को पकड़ने में पुलिस कर रही पक्षपात

बिहार में बीते दिनों जो दंगों हुए उनमें हुई कार्रवाई को लेकर बीजेपी कार्यकर्ता संतुष्ट नहीें हैं।

पटनाApr 07, 2018 / 08:01 pm

Prateek

hinsa

(पटना): बिहार में बीते दिनों जो दंगों हुए उनमें हुई कार्रवाई को लेकर बीजेपी कार्यकर्ता संतुष्ट नहीें हैं।बीजेपी कार्यकर्ताओं ने राज्य के डीजीपी से मुलाकत की और कहा कि ओरोपियों को पकड़ने में भेदभाव किया जा रहा हैं।

पुलिस ने किया पक्षपात – बीजेपी कार्यकर्ता

शनिवार को बीजेपी के 13कार्यकर्ताओं के दल ने राज्य के डीजीपी से मुलाकात की। इन लोगों का कहना है कि राज्य में रामनवमी के जूलूस के बाद हिंसा की शुरूआत हुई इसके बाद दंगों की आग राज्य के अलग-अलग हिस्सों में फैल गई। उन्होंने यह भी कहा कि दंगों में सभी समुदाय के धार्मिक स्थलों को नुकसान पहुंचा और हिंसा का खामियाजा हर वर्ग को भुगतना पड़ा फिर भी ऐसे में आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने में पुलिस ने पक्षपात किया।

बीजेपी कार्यकर्ताओं ने डीजीपी को एक ज्ञापन सौंपा जिसमें उन्होंने लिखा कि बिहार पुलिस हिंसा के अपराधियों को पकड़ने में पक्षपात कर रही हैं। इन दंगों में अल्पसंख्यकों ने भी उत्पात मचाया पर पुलिस ने कार्रवाई के नाम पर सिर्फ बहुसंख्यकों को ही हिरासत में लिया। इन सभी ने डीजीपी से इस मामले में निष्पक्ष रूप से काम करने के लिए आग्रह किया। बीजेपी सदस्यों से मुलाकात करने के बाद डीजीपी ने सभी बीजेपी कार्यकर्ताओं को आश्वासन दिया की इस मामले में पूर्ण रूप से निष्पक्ष रहते हुए काम किया जाएगा।डीजीपी ने यह भी कहा कि किसी भी निर्दोष के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की जाएगी और किसी भी आरोपी को बख्शा नहीं जाएगा।

गौरतलब है बिहार में रामनवमी के अवसर पर भागलपुर में जूलूस को आगे बढ़ाने की बात पर दो पक्षों में विवाद हो गया था। धीरे-धीरे बात बढ़ती गई और इस विवाद ने हिंसा का रूप ले लिया था । इसके बाद राज्य के समस्तीपुर, नवादा, औरंगाबाद आदि क्षेत्रों में दंगे भड़क उठे थे।

यह भी पढ़े: पुलिस वैन में ले जा रहे थे शराब, मारी गर्भवती महिला को टक्कर, एसपी ने सभी को किया सस्पेंड

Hindi News / Patna / बिहार: डीजीपी से मिले बीजेपी कार्यकर्ता, बोले हिंसा के आरोपियों को पकड़ने में पुलिस कर रही पक्षपात

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.