सोमवार को वन विभाग की टीम ने सतना वनमंडल के बरौंधा रेंज से 7 किमी की दूरी पर हीरा का कंकाल बरामद किया। मौके से बाध का कॉलर आईडी भी मिला है, जिससे उसकी पुष्टि हुई। रीवा सीसीसीएफ ए.के सिंह के अनुसार, शक के आधार पर तीन लोगों काे पकड़ा है, फिलहाल संदेहियों से पूछताछ की जा रही है।
पढ़ें ये खास खबर- ये आंकड़े डरावने हैं : इंदौर, भोपाल और जबलपुर को पीछे छोड़कर ये शहर बना डेंगू का हॉटस्पॉट
टाइगर रिजर्व में खासा चर्चित थी हीरा-पन्ना की जोड़ी
बता दें कि, पन्ना टाइगर रिजर्व में हीरा-पन्ना नाम के दो बाघों की जोड़ी देशभर में प्रसिद्ध मानी जाती थी। जुलाई में ये जोड़ी टूट गई थी। बाघ हीरा पन्ना से माइग्रेट होकर जुलाई में सतना वन मंडल की सीमा में घुसा था। उसको कॉलर आईडी भी लगी हुई थी, जिसकी निगरानी सैटेलाइट से भी की जा सकती थी। बाघ के शिकार में बड़ी बात यह सामने आई है कि उसका शिकार दशहरे के आसपास हुआ था, लेकिन वन विभाग को इसकी कोई भनक नहीं लगी और न ही उसने बाघ की खोज करने की फिक्र हुई।
नोटों से सजा मां महालक्ष्मी का दरबार – देखें Video