Diamond Found In Panna : दुनिया भर में मशहूर पन्ना एक ऐसी जगह है, जहां रातों रात किसी की भी किस्मत चमक उठती है। एक-दो नहीं बल्कि ऐसे कितनें लोग हैं, जिन्हें पन्ना के हीरों ने लखपति और करोड़पति बनाया है। अब इनमें एक और नया नाम जुड़ गया है। खुदाई के दौरान सुरेंद्र गौड़ नामक मजदूर को 5.87 कैरट का चमचमाता हीरा(Panna Diamond Mine) मिला। इसकी कीमत लगभग 20 लाख रुपए बताई जा रही है।
पन्ना जिले से लगभग 12 किलोमीटर दूर स्थित बिलखूरा निवासी सुरेंद्र सिंह गौड़ की किस्मत चमक उठी है। जिले के कृष्णा कल्याणपुर पटी की उथली हीरा खदान में सुरेंद्र को खुदाई के दौरान 5.87 कैरट का चमचमाता हीरा मिला। जौहरी के पास जांच कराने पर पता चला की इसकी कीमत 20 लाख रुपए है। बुधवार को सुरेंद्र नें हीरे को ‘हीरा कार्यालय’ में जमा करवा दिया।
4 दिसंबर को होगी निलामी
पन्ना(Panna Diamond Mine) के हीरा पारखी अनुपम सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि, अगले महिने की 4 तारीख को लगभग 80 हीरे के नग के साथ इस हीरे की भी बोली लगेगी। इन सबका वजन 241.72 कैरट बताया जा रहा है। इनकी कीमत 3 करोड़ रुपए से ज्यादा है।
इसी साल मिला था 80 लाख का हीरा
इसी साल पन्ना के खदान में खुदाई के दौरान एक मजदूर को 80 लाख का चमचमाता हीरा मिला था। नीलामी में ये हीरा करोड़ों रुपए में बिका। इससे मजदूर की किस्मत चमक उठी।
शहर की खबरें:
Hindi News / Panna / ‘हीरों की नगरी’ में फिर चमकी मजदूर की किस्मत, मिला 5.87 कैरट का हीरा