हाइवे पर एक तरफ सड़क पूरी पानी से लबालब हो गई है। पुलिस और टोल कंपनी मौके पर यातायात सुचारू करने में लगे हुए हैं। इधर दुदिया में पानी के बीच में एक परिवार फंसा हुआ है। रेस्कयू टीम पहुंच गयी है, लेकिन पानी में जाने का रास्ता नहीं मिल पा रहा है। इसके अलावा चोटिला दानासनी के बीच में भी पानी में 4 परिवार फंसे होने की सूचना मिली है, लेकिन रेस्कयू टीम दुदिया गई हुए है, जिसके कारण दानासनी में फंसे परिवार को निकालने में समय लग सकता है।
झमाझम बारिश का दौर
वहीं सोमवार को पाली जिले की सोजत व पाली तहसील में इतना पानी बरसाया कि हर क्षेत्र जलमग्न हो गया। पाली शहर में रविवार रात 12:30 बजे शुरू हुआ बरसात का दौर सोमवार को एक क्षण के लिए भी नहीं थमा। मेघों ने सुबह आठ बजे तक 83 एमएम तो उसके बाद दो बजे तक 240 एमएम (करीब दस इंच बरसात) पानी बरसा दिया। इस तरह कुल 14 इंच बारिश दर्ज की गई। शहर की एक भी कॉलोनी ऐसी नहीं रही, जहां पानी नहीं भरा। कई क्षेत्रों में तीन-चार फीट तक पानी का भराव हो गया। लोगों के घरों में पानी घुस गया। उधर, मौसम विभाग की ओर से मंगलवार के लिए भी पाली जिले में बरसात का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। बरसात में परशुराम महादेव हंजावाव रपट से एक युवक बह गया। उसका शव तीन किमी दूर झाड़ियों में फंसा मिला। चेन्नई जोधपुर एक्सप्रेस बोमादड़ा व जोधपुर-साबरमती वंदेभारत ट्रेन को केरला स्टेशन पर रोकना पड़ा। इससे यात्रियों को परेशानी हुई। कई जगह पर पेड़ गिर गए। मकानों की छत और दीवारें भी ढह गई। सोजत दुर्ग की दीवार ढह गई।