bell-icon-header
पाली

Watch Video : पशुपालकों ने भरी हुंकार, मांगा हक, लगाए नारे

भारतीय पशुपालन संघ के तत्वावधान में किया प्रदर्शन

पालीSep 01, 2024 / 07:19 pm

Suresh Hemnani

पाली के कलक्ट्रेट के बाहर प्रदर्शन करते देवासी समाज के लोग।

पाली। पशुपालकों की समस्याओं का समाधान कराने और हितों के लिए जिले के पशुपालक रविवार को सड़क पर उतरे। साफा बांधे, धोती पहने पशुपालकों ने सूरजपोल से कलक्ट्रेट तक नारे लगाते हुए रैली निकाली। कलक्ट्रेट के बाहर प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री के नाम जिला कलक्टर को ज्ञापन सौंपकर बात रखी।
भारतीय पशुपालक संघ के तत्वावधान में सूरजपोल िस्थत देवासी समाज छात्रावास में सुबह पशुपालक देवासी समाजबंधु एकत्रित हुए। वहां समाज के लालसिंह देवासी के नेतृत्व में समाजबंधुओं ने पशुपालकों के हित को लेकर विचार रखे। उन्होंने कहा कि आने वाले तीन माह में पशुपालकों की मांगों को पूरा नहीं करने पर पशुपालकों की ओर से बड़ा आंदोलन किया जाएगा।

यह रखी मुख्य मांगे

-राजस्थान और अन्य राज्यों के जंगलों में निशुल्क चराई का अधिकार और वहां जाने के लिए अनुमति की व्यवस्था की जाए।

-परम्परागत पलायन मार्गों को खोला जाए। जिससे पशुपालक आसानी से पशुओं के साथ आसानी से आवागमन कर सके।
-पलायन के दौरान सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता की जाए।

-ऊंट कानून को रद्द किया जाए।

-पशुओं के लिए निशुल्क दवाओं व चिकित्सा की व्यवस्था की जाए।

-पशुपालक और पशुओं की बीमारी या दुर्घटना के समय में अवसान पर मुआवजा दिया जाए।
-पशुपालकों को वर्तमान आवास व बाड़ों का निशुल्क पट्टा देकर नियमन किया जाए।

-पशुओं के लिए बीमा व लोन की विशेष व्यवस्था हो।

-पंचायतों की ओर से लगाए जा रहे मिंगन टैक्स पर तुरंत प्रतिबंध लगाया जाए।

पशुपालकों के लिए यह व्यवस्था कराने पर मंथन

बैठक में पशुपालकों की मांगों के अलावा शिक्षा सहित अन्य क्षेत्रों पर भी मंथन किया गया। पशुपालकों ने हर तहसील में बालक-बालिकाओं के लिए आवासीय विद्यालय, पशु बाहुल्य जिलो पाली, जालोर, सिरोही, सांचौर, बाड़मेर, जोधपुर व बीकानेर आदि में पशुपालकों के बच्चों के लिए मेडिकल, इंजीनियरिंग व बिजनेस कॉलेज व्यवस्था, पशुपालक विश्वविद्यालय की स्थापना, बड़े शहरों में बालक-बालिकाओं के लिए छात्रावास, एमबीसी आरक्षण को नवीं सूची में शामिल करने पर भी मंथन कर मांग की गई।

Hindi News / Pali / Watch Video : पशुपालकों ने भरी हुंकार, मांगा हक, लगाए नारे

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.