पाली

VIDEO : यहां पिकअप ने बाइक को मारी जोरदार टक्कर, महिला की मौत, दो जनों का बुरा हाल

दोनों घायलों का जोधपुर में उपचार जारी

पालीNov 28, 2024 / 03:43 pm

Suresh Hemnani

हादसे के बाद पुल के निचे क्षतिग्रस्त पिकअप व मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मी।

पाली जिले के रोहट थाना क्षेत्र के सिणगारी गांव के निकट गुरुवार को मालवाहक पिकअप ने एक बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार एक महिला की मौत हो गई। जबकि दो जने गम्भीर घायल हो गए।
सिणगारी पुल के निकट बाइक पर सवार बिठू निवासी कानाराम पुत्र मोडाराम पटेल, सीता देवी पत्नी कानाराम पटेल, मीमा पत्नी लक्ष्मण जो गुरुवार को बाइक पर सवार होकर रोहट की तरफ जा रहे थे कि सामने से आ रही एक पिकअप के चालक तेज गति व लापरवाही से चलाते हुए बाइक को टक्कर मार दी। जिससे बाइक व पिकअप दोनों पुल से निचे गिर गए।
हादसे में बाइक सवार तीनों जने गम्भीर घायल हो गए। उन्हें विशाल प्रजापत व गजेसिंह मोरिया ने तीनों घायलों को अपने वाहन से रोहट के सरकारी अस्पताल पहुंचाया। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद तीनों को निजी वाहनों से जोधपुर रैफर कर दिया गया। जहां उपचार के दौरान सीता देवी की मौत हो गई।

Hindi News / Pali / VIDEO : यहां पिकअप ने बाइक को मारी जोरदार टक्कर, महिला की मौत, दो जनों का बुरा हाल

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.