bell-icon-header
पाली

यहां वेलेंटाइन डे का यूं किया विरोध-प्रदर्शन, देखें वीडियो…

Valentines Day 2024 : पाली के शहीद स्तंभ पर पुलवामा हमले में शहीद हुए जवानों को दो मिनट मौन रखकर दी श्रद्धांजली

पालीFeb 15, 2024 / 03:21 pm

Suresh Hemnani

Watch Video : यहां वेलेंटाइन डे का यूं किया विरोध-प्रदर्शन, पुलवामा हमले के शहीदों को दी श्रद्धांजली

Valentines Day 2024 : शिवसेना बालासाहेब शिंदे पार्टी की ओर से पाली शहर के सूरजपोल सर्किल के निकट वेलेंटाइन डे का टायर जलाकर विरोध-प्रदर्शन किया गया। इसी दिन पुलवामा हमले में शहीद हुए 44 जवानों को श्रद्धांजलि दी गई। इस मौके पर पार्टी के पदाधिकारियों के साथ कार्यकर्ता मौजूद रहे।

जिला प्रमुख तखतसिंह सोलंकी ने बताया कि अंग्रेजों की ओर से बनाया गया वेलेंटाइन डे हिंदू संस्कृति के खिलाफ है। इसका सीधा-सीधा असर हिंदू बहन-बेटियों पर होता है। सनातन धर्म को बदनाम करने की साजिश रचते हुए हिन्दू बहन-बेटियों को लव जिहाद जैसे मामलों का शिकार बनाया जाता है। उन्होंने इस दिन को काला दिवस बताते हुए पुलवामा हमले में 44 जवान शहीद हुए थे उनको शहीद स्तंभ पर पहुंच 2 मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजली अर्पित की गई।

ये रहे मौजूद
इस मौके पर जिला महासचिव मनोज कुमार गर्ग, जिला मंत्री मगराज पादरली, जिला संयुक्त मंत्री रमेश बंजारा, युवा सेना शहरध्यक्ष उदय शेट्टी, शहर अखाड़ा प्रमुख पिंटू आहूजा, शहर संगठन प्रमुख हरीश वैष्णव, शिवसेना युवा सेना शहर उपाध्यक्ष जितेंद्र राव, वार्ड अध्यक्ष अर्जुनसिंह खारवाल, मीडिया प्रभारी कल्पेश त्रिवेदी, प्रवीणसिंह इंदा, राहुल सोनी, शहर मंत्री भिकसिह चौहान, ललिता गाडोलिया लोहार, शहर मंत्री शहर अध्यक्ष कविता पवार, मनीषा कुमारी, वार्ड अध्यक्ष रेणुका व्यास, शहर सचिव रेखा भाटी, वार्ड अध्यक्ष रुचिका शर्मा, वार्ड अध्यक्ष लक्ष्मीलता वैष्णव, शहर संगठन प्रमुख दिव्या ज्योति वैष्णव, शहर उपाध्यक्ष संतोष माली, वार्ड अध्यक्ष बाली कंवर, प्रचार मंत्री अनुप्रिया सिंह राठौड, शहर प्रवक्ता नीलम कंवर, वार्ड अध्यक्ष सविता मेवाड़ा, वार्ड अध्यक्ष सोनू शर्मा, वार्ड अध्यक्ष मोना आदि मौजूद रहे।

Hindi News / Pali / यहां वेलेंटाइन डे का यूं किया विरोध-प्रदर्शन, देखें वीडियो…

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.