bell-icon-header
पाली

Jawai Dam: देर रात हुई मूसलाधार बारिश के बाद पश्चिमी राजस्थान के सबसे बड़े बांध से आई बड़ी खबर

Jawai Dam: जवाई सिंचाई परियोजना से पाली जिले के 33 राजस्व गांव तो जालोर के 24 गांव लाभान्वित होते हैं।

पालीSep 10, 2024 / 01:07 pm

Rakesh Mishra

Jawai Dam: पश्चिमी राजस्थान के सबसे बड़े अमृत सरोवर में आज तेजी से गेज में बढ़ोतरी हुई। दरअसल जवाई बांध जलग्रहण क्षेत्र में देर रात से हुई मूसलाधार बारिश के कारण बांध का गेज तेज गति से बढ़ रहा है। जवाई बांध का गेज 43.30 से बढ़कर अब 45.50 फीट हो चुका है। जवाई बांध की सहायक नदियां भी पूरे वेग के साथ में बह रही हैं। जवाई बांध में बढ़ते गेज को लेकर जल संसाधन विभाग के अधिकारी पूरी नजर बनाए हुए हैं।
पिछले साल की बात करें तो पहले बिपरजॉय चक्रवात के दौरान और उसके बाद अच्छी बारिश से जवाई बांध में पानी की खूब आवक हुई और पूरी क्षमता तक बांध भरा। उसके बाद 40 दिन तक गेट खुले रहने से जालोर के कृषि क्षेत्र को खासा फायदा हुआ और करीब पांच साल से बंद पड़े कृषि कुएं भी शुरू हो गए। बता दें जवाई सिंचाई परियोजना से पाली जिले के 33 राजस्व गांव तो जालोर के 24 गांव लाभान्वित होते हैं।

फैक्ट फाइल

  • 7327.50 एमसीएफटी जवाई बांध की कुल भराव क्षमता
  • 495.50 एमसीएफटी डेड स्टोरेज बांध में
  • 2300 एमसीएफटी पानी की आवक सेई से होती है
  • 38 हजार हैक्टेयर क्षेत्र पाली और जालोर जिले का कृषि क्षेत्र जवाई पर निर्भर
  • 12 हजार हैक्टेयर जवाई कमांड क्षेत्र आहोर का लाभान्वित होता है।
यह भी पढ़ें

Weather Update Today: राजस्थान में बिगड़े हालात! इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट

संबंधित विषय:

Hindi News / Pali / Jawai Dam: देर रात हुई मूसलाधार बारिश के बाद पश्चिमी राजस्थान के सबसे बड़े बांध से आई बड़ी खबर

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.