scriptRajasthan News: राजस्थान में मौत का दूसरा नाम है ये घाटी, अब तक ले चुकी है एक हजार से ज्यादा लोगों की जानें | Three girl students died when a school bus overturned in Desuri Naal in Pali | Patrika News
पाली

Rajasthan News: राजस्थान में मौत का दूसरा नाम है ये घाटी, अब तक ले चुकी है एक हजार से ज्यादा लोगों की जानें

देसूरी-चारभुजा के बीच आठ किलोमीटर का खतरनाक घाट है। नाल में एस और एल आकृति में खतरनाक मोड़ हैं। इस सड़क का निर्माण 1952 में हुआ था। इसके बाद मरम्मत होती रही, लेकिन सड़क की चौड़ाई नहीं बढ़ पाई

पालीDec 09, 2024 / 01:32 pm

Rakesh Mishra

Desuri Valley

फाइल फोटो

चारभुजा से देसूरी की तरफ आ रही छात्रों से भरी एक स्कूली बस देसूरी नाल के पंजाब मोड़ के पास ब्रेकफेल होने से अनियंत्रित होकर पलट गई। बस में कुल 62 छात्र-छात्राएं व शिक्षक सवार थे। हादसे में तीन छात्राओं ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। जबकि अन्य करीब छात्र व शिक्षक चोटिल हो गई। 16 बच्चों का राजसमंद आरके राजकीय अस्पताल में उपचार चल रहा है। एक ही हालत नाजुक होने पर उदयपुर रेफर किया।
आपको बता दें कि देसूरी-चारभुजा के बीच आठ किलोमीटर का खतरनाक घाट है। नाल में एस और एल आकृति में खतरनाक मोड़ हैं। इस सड़क का निर्माण 1952 में हुआ था। इसके बाद मरम्मत होती रही, लेकिन सड़क की चौड़ाई नहीं बढ़ पाई। देसूरी नाल में 12 खतरनाक मोड़ हैं, जहां हर वक्त वाहन चालकों के दुर्घनाग्रस्त होने का खतरा रहता है। सड़क की चौड़ाई 5.50 मीटर से कम है और खतरनाक ढलान 1.8 अनुपात का है और सड़क किनारे 40 से 50 फीट तक गहरी खाई है। ढलान में 5 संकरी पुलिया बनी हुई है।

सन 2007 में हुआ था बड़ा हादसा

देसूरी नाल में 7 सितंबर 2007 को बड़ा सड़क हादसा हुआ था। यहां नाग देवता के नीचे रामदेवरा जातरूओं का ट्रक ब्रेकफेल होकर खाई में पलट गया था। जिसमे एक साथ 89 लोगों की मौत हो गई थी। इसके अलावा भी कई हादसे हुए। देसूरी नाल संघर्ष समिति का दावा है कि अब तक एक हजार से अधिक लोगों की दुर्घटनाओं में मौत हो चुकी है।

इस तरह कई दर्दनाक हादसे

* 7 सितंबर 2007 को रामदेवरा जातरुओं का ट्रक पलटने से 89 लोगों की मौत
* 28 मार्च 2013 को टैंकर पलटने से चालक की मौत
* 20 मार्च 2014 को कार पलटने से 8 यात्री घायल
* 13 दिसम्बर 2014 ट्रैक्टर ट्रॉली पलटने से 7 लोगों की मौत
* 28 मई 2015 रोडवेज पलटी, आधा दर्जन घायल
* 30 अक्टूबर 2015 को बस टकराई, 49 लोग घायल
* 7 अक्टूबर 2016 डंपर के ब्रेकफेल हुए, चालक फंसा
* 29 जून 2017 को बस पलटी, एक महिला की मौत, 24 घायल
* 23 अगस्त 2019 में एसिड से भरा टैंकर वेन पर पलटा, 9 लोगों की मौत
* 12 अप्रेल 2023 में रोडवेज बस दुर्घनाग्रस्त, 10 जने घायल हुए
* 5 सितंबर 2023 को निजी बस पलटी, 23 यात्री घायल

Hindi News / Pali / Rajasthan News: राजस्थान में मौत का दूसरा नाम है ये घाटी, अब तक ले चुकी है एक हजार से ज्यादा लोगों की जानें

ट्रेंडिंग वीडियो