सन 2007 में हुआ था बड़ा हादसा
देसूरी नाल में 7 सितंबर 2007 को बड़ा सड़क हादसा हुआ था। यहां नाग देवता के नीचे रामदेवरा जातरूओं का ट्रक ब्रेकफेल होकर खाई में पलट गया था। जिसमे एक साथ 89 लोगों की मौत हो गई थी। इसके अलावा भी कई हादसे हुए। देसूरी नाल संघर्ष समिति का दावा है कि अब तक एक हजार से अधिक लोगों की दुर्घटनाओं में मौत हो चुकी है।इस तरह कई दर्दनाक हादसे
* 7 सितंबर 2007 को रामदेवरा जातरुओं का ट्रक पलटने से 89 लोगों की मौत* 28 मार्च 2013 को टैंकर पलटने से चालक की मौत
* 20 मार्च 2014 को कार पलटने से 8 यात्री घायल
* 13 दिसम्बर 2014 ट्रैक्टर ट्रॉली पलटने से 7 लोगों की मौत
* 28 मई 2015 रोडवेज पलटी, आधा दर्जन घायल
* 30 अक्टूबर 2015 को बस टकराई, 49 लोग घायल
* 7 अक्टूबर 2016 डंपर के ब्रेकफेल हुए, चालक फंसा
* 29 जून 2017 को बस पलटी, एक महिला की मौत, 24 घायल
* 23 अगस्त 2019 में एसिड से भरा टैंकर वेन पर पलटा, 9 लोगों की मौत
* 12 अप्रेल 2023 में रोडवेज बस दुर्घनाग्रस्त, 10 जने घायल हुए
* 5 सितंबर 2023 को निजी बस पलटी, 23 यात्री घायल