पाली

रंजिश के चलते बाहरी गैंग को बुलाकर करवाई थी दम्पती की हत्या

– रामसागर स्थित एक बेरे पर अकेले रह रहे सीरवी दम्पती की निर्मम हत्या का मामला
– सोजत थाना क्षेत्र के बेरा रामसागर की घटना

पालीMay 07, 2017 / 11:25 am

Avinash Kewaliya

पाली. सोजत थाना क्षेत्र के चंडावल के रामपुरा मार्ग स्थित बेरा राम सागर के एक खेत में 25 मार्च की रात को सीरवी दम्पती की हुई निर्मम हत्या के मामले में पुलिस के हाथ कुछ महत्वपूर्ण सुराग लगे हैं। बताया जा रहा है कि क्षेत्र में रहने वाले उनकी पहचान के ही किसी व्यक्ति ने आपसी रंजिश के चलते उनकी हत्या का षड्यंत्र रचा। खुद की हिम्मत नहीं हुई तो एक गैंग को सुपारी देकर हत्या करवाई। पुलिस अब इस पहलू से संदिग्धों से पूछताछ कर कड़ी से कड़ी जोड़ जिले के इस चर्चित निर्मम हत्याकांड का राज खोलने में जुटी है।
बहस के बाद शुरू हुई रंजिश

सूत्रों के अनुसार मृतक से उनकी पहचान के ही किसी व्यक्ति से बहस हो गई थी। इस बात पर वह चंडावल के रामपुरा मार्ग स्थित बेरा रामसागर अपने खेत पर रहने वाले मृतक अमराराम सीरवी (50) पुत्र सुराराम सीरवी से रंजिश रखने लगा। खुद की हिम्मत नहीं हुई तो उसने बदमाशों की तलाश शुरू कीए जो रुपए लेकर हत्या करने का काम करते हैं। इसको लेकर वह क्षेत्र के कुछ बदमाशों से मिला, लेकिन बात नहीं बनी। आखिरकार क्षेत्र के ही एक बदमाश के जरिए बाहरी गैंग के बदमाशों से संपर्क किया और अमराराम की हत्या की सुपारी दी। पुलिस अब उन बदमाशों की तलाश में है, जिन्होंने इस जघन्य हत्याकांड को अंजाम दिया।
ज्ञात रहे कि 25 मार्च की रात को चंडावल के रामपुरा मार्ग स्थित बेरा राम सागर अपने खेत पर रहने वाले अमराराम सीरवी की चाकू के कई वार कर तथा रसोई में खाना बना रही उनकी पत्नी सुवटीदेवी (44) का गला रेंत कर निर्मम हत्या कर दी थी। 26 मार्च की दोपहर तक भी दोनों नजर नहीं आए तो खेत के दूसरे कोने में रहने वाले मृतक के भाई की पत्नी उनके घर पहुंची तो यह घटनाक्रम सामने आया। घटना को लूट का रूप देने के लिए बदमाशों ने घर में रखी अलमारी व बक्सों से नकदी व आभूषण भी चुराए थे।

Hindi News / Pali / रंजिश के चलते बाहरी गैंग को बुलाकर करवाई थी दम्पती की हत्या

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.