बहस के बाद शुरू हुई रंजिश सूत्रों के अनुसार मृतक से उनकी पहचान के ही किसी व्यक्ति से बहस हो गई थी। इस बात पर वह चंडावल के रामपुरा मार्ग स्थित बेरा रामसागर अपने खेत पर रहने वाले मृतक अमराराम सीरवी (50) पुत्र सुराराम सीरवी से रंजिश रखने लगा। खुद की हिम्मत नहीं हुई तो उसने बदमाशों की तलाश शुरू कीए जो रुपए लेकर हत्या करने का काम करते हैं। इसको लेकर वह क्षेत्र के कुछ बदमाशों से मिला, लेकिन बात नहीं बनी। आखिरकार क्षेत्र के ही एक बदमाश के जरिए बाहरी गैंग के बदमाशों से संपर्क किया और अमराराम की हत्या की सुपारी दी। पुलिस अब उन बदमाशों की तलाश में है, जिन्होंने इस जघन्य हत्याकांड को अंजाम दिया।
ज्ञात रहे कि 25 मार्च की रात को चंडावल के रामपुरा मार्ग स्थित बेरा राम सागर अपने खेत पर रहने वाले अमराराम सीरवी की चाकू के कई वार कर तथा रसोई में खाना बना रही उनकी पत्नी सुवटीदेवी (44) का गला रेंत कर निर्मम हत्या कर दी थी। 26 मार्च की दोपहर तक भी दोनों नजर नहीं आए तो खेत के दूसरे कोने में रहने वाले मृतक के भाई की पत्नी उनके घर पहुंची तो यह घटनाक्रम सामने आया। घटना को लूट का रूप देने के लिए बदमाशों ने घर में रखी अलमारी व बक्सों से नकदी व आभूषण भी चुराए थे।