जाडन हाइवे स्थित गोल निम्बड़ा के निकट हादसे के बाद क्षतिग्रस्त निजी ट्रेवल्स की बस।
पाली जिले के जाडन हाइवे स्थित गोल निम्बड़ा के निकट सोमवार सुबह यात्रियों से खचाखच भरी तेज रफ्तार निजी ट्रेवल्स की बस ओवरटेक के चक्कर में एक ट्रक के पीछे घुस गई। हादसे में बस का आगे का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। इस दौरान बस में सवार यात्रियों में हड़कंपमच गया। बस में सवार एक नर्सिंग कॉलेज की छात्रा घायल हो गई। जिसे हाइवे की एम्बुलेंस से बांगड़ अस्पताल के ट्रोमा सेंटर पहुंचाया गया। जहां चिकित्सक ने उसे भर्ती कर उपचार किया।
जानकारी के अनुसार सोमवार सुबह निजी ट्रेवल्स की बस जैतारण से चलकर पाली के लिए रवाना हुई। बस यात्रियों से खचाखच भरी हुई थी। बस चालक सोजत से सवारियों को बैठाकर जाडनटोलनाके के आगे पहुंचा। जहां से एक ट्रक को ओवरटेक करने के प्रयास में गोल निम्बड़ा के निकट तेज रफ्तार बस ट्रक के पीछे घुस गई। हादसे में बस का आगे का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। बस में सवार यात्रियों में हड़कंपमच गया।
इस दौरान बस की अंतिम सीट पर बैठी बिलाड़ा के बेड़ कला गांव निवासी नर्सिंग छात्रा खुशी पीर मोहम्मद घायल हो गई। छात्रा पाली शहर के निजी नर्सिंग कॉलेज की छात्रा है जो सोजत सिटी से बस में सवार हुई थी। हादसे में एक अन्य छात्र भी चोटिल हो गया। उन्हें हाइवे की एम्बुलेंस से पाली के बांगड़ अस्पताल के ट्रोमा सेंटर पहुंचाया गया। जहां चिकित्सक ने छात्रा को भर्ती कर उपचार किया। हादसे की जानकारी मिलते ही घायल छात्रा के परिजन व नर्सिंग कॉलेज के अन्य विद्यार्थी भी अस्पताल पहुंचे।
Hindi News / Pali / Rajasthan Road Accident : यात्रियों से खचाखच भरी निजी ट्रेवल्स की बस ट्रक के पीछे घुसी, मचा हड़कंप