bell-icon-header
पाली

Girl took oath: छात्राओं ने ली शपथ, चुनेंगी ईमानदार व सच्चा जनप्रतिनिधि

राजस्थान पत्रिका जनप्रहरी अभियान

पालीAug 05, 2023 / 10:32 am

Rajeev

बालिया स्कूल में शपथ लेती छात्राएं।

राजस्थान पत्रिका के जनप्रहरी अभियान के तहत शुक्रवार को बालिया स्कूल में कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में छात्राओं के साथ शिक्षकों ने सच्चा, ईमानदार, विकासशील और शिक्षित जनप्रतिनिधि का चयन करने की शपथ लेते हुए कहा कि राजस्थान पत्रिका का यह अभियान राजनीति में बड़ा बदलाव लाने वाला साबित होगा। पहली बार विधानसभा में मतदान करने वाली छात्राओं का कहना था कि जन प्रहरी अभियान से उनको यह पता लगा कि मतदान कैसे व्यक्ति को करना चाहिए। यह अभियान उन्हें भी राजनीति में आगे आने की प्रेरणा देने वाला है।

https://www.dailymotion.com/embed/video/x8n0t8w
कार्यक्रम में प्रधानाचार्य सुनिता जोनवाल ने छात्राओं को मतदान का महत्व बताने के साथ कहा कि मत हमारा अधिकार तो है, इसके साथ कर्तव्य भी है। मतदान कर हम देश के साथ अपने क्षेत्र के विकास के सहभागी बनते हैं। राजस्थान पत्रिका की ओर से चलाए गए जनप्रहरी अभियान ने कई जगह पर युवा और ईमानदार जनप्रतिनिधियों को आगे लाने का मौका मिला है। इस मौके विद्यालय के अध्यापक भी मौजूद रहे।

Hindi News / Pali / Girl took oath: छात्राओं ने ली शपथ, चुनेंगी ईमानदार व सच्चा जनप्रतिनिधि

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.