bell-icon-header
पाली

Rajasthan Elections 2023: प्रदेश में सबसे निचले पायदान पर कौन, जानिए…

कई बूथ पर देर रात तक चला मतदान

पालीNov 26, 2023 / 10:28 am

Suresh Hemnani

पाली शहर के एक मतदान बूथ पर मतदान करने कतार में कड़ी महिलाएं व युवतियां

राजस्थान के पाली जिले में लोकतंत्र के महापर्व में शनिवार को लोकतंत्र के भाग्यविधाता ने जिले के 53 प्रत्याशियों की तकदीर लिखी। उन्होंने किसकी तकदीर संवारी है और किसकी नहीं इसका पता 3 दिसम्बर को बटन दबाकर बनाई कुण्डली (इवीएम) खुलने पर लगेगा। उधर, मतदान प्रतिशत बढ़ाने को लेकर स्वीप और अन्य तरीकों से किए प्रयास भी सामने आए। सुबह सात बजे से पहले ही मतदाताओं के मतदान केन्द्र पहुंचने का क्रम शुरू हो गया। मतदान के पहले दो घंटे में सबसे कम 8.34 प्रतिशत मतदान हुआ। इसके बाद दो बार सुबह ग्यारह व दोपहर तीन बजे दो-दो घंटे में 14 प्रतिशत से अधिक मतदान हुआ। इसके बाद मतदान की रफ्तार कम हो गई और शाम पांच बजे तक महज 10.92 प्रतिशत मतदान हुआ। मतदान का समय 6 बजे पूरा होने के बाद भी रात तक मतदान चलता रहा, लेकिन आंकड़ा रात ग्यारह बजे तक महज 4.41 प्रतिशत ही बढ़ा और मतदान प्रतिशत 65.12 पर ही पहुंचा।
फिर प्रदेश में रहे नीचे
पिछले बार पाली में मतदान प्रतिशत प्रदेश के मतदान से काफी कम रहा था। पिछले विधानसभा चुनाव में पाली में 65.42 प्रतिशत मतदान हुआ था। इस बार उससे भी खराब मतदान रहा। जबकि स्वीप के तहत कई गतिविधियां कर इसे बढ़ाने के जतन किए थे। उम्मीद थी कि मतदान 70 प्रतिशत या उससे अधिक रहेगा, लेकिन मतदान पिछले चुनाव के मुकाबले रात ग्यारह बजे तक 0.30 प्रतिशत कम रहा।
पाली की विधानसभाओं में ऐसे हुआ मतदान
सुबह 9 बजे
पाली जिले में 8.34 प्रतिशत
जैतारण – 9.48 प्रतिशत
सोजत- 8.82 प्रतिशत
पाली- 9.32 प्रतिशत
मारवाड़ जंक्शन- 8.34 प्रतिशत
बाली- 5.02 प्रतिशत
सुमेरपुर- 9.05 प्रतिशत

सुबह 11 बजे पाली जिले में 22.66 फीसदी
बाली – 21.49 प्रतिशत
जैतारण – 22.61 प्रतिशत
मारवाड़ जंक्शन – 22.37
पाली- 23.61प्रतिशत
सोजत – 23.55 प्रतिशत
सुमेरपुर – 22.67 प्रतिशत
दोपहर एक बजे पाली जिले में मतदान 36.75 फीसदी
बाली – 36.16 प्रतिशत
जैतारण – 37.28 प्रतिशत
मारवाड़ जंक्शन – 35.02
पाली- 38.18 प्रतिशत
सोजत – 38.01 प्रतिशत
सुमेरपुर – 36.21 प्रतिशत

दोपहर तीन बजे पाली जिले में 49.79 प्रतिशत
बाली – 49.62 प्रतिशत
जैतारण – 50.93 प्रतिशत
मारवाड़ जंक्शन – 47.47 प्रतिशत
पाली- 51.71 प्रतिशत
सोजत – 51.11 प्रतिशत
सुमेरपुर – 48.28 प्रतिशत
शाम पांच बजे पाली जिले में 60.71 प्रतिशत
बाली – 61.03 प्रतिशत
जैतारण – 62.67 प्रतिशत
मारवाड़ जंक्शन – 57.36 प्रतिशत
पाली- 63.45 प्रतिशत
सोजत – 62.45 प्रतिशत
सुमेरपुर – 57.81 प्रतिशत

रात 11 बजे पाली जिले में प्रतिशत
बाली – 65.20 प्रतिशत
जैतारण – 68.59 प्रतिशत
मारवाड़ जंक्शन – 61.10 प्रतिशत
पाली- 68.30 प्रतिशत
सोजत – 68.31 प्रतिशत
सुमेरपुर – 60.05 प्रतिशत
पाली जिले का वर्षवार इतना रहा मतदान प्रतिशत
वर्ष 2008: 63.7
वर्ष 2013: 73.89
वर्ष 2018: 65.42
वर्ष 2023: 65.12

Hindi News / Pali / Rajasthan Elections 2023: प्रदेश में सबसे निचले पायदान पर कौन, जानिए…

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.