पाली

VIDEO : नौनिहालों को पिलाई पोलियो रोधी खुराक

-पाली के टैगोर नगर स्थित राजकीय शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर जिला कलक्टर अंशदीप ने कार्यक्रम का किया शुभारंभ

पालीJan 31, 2021 / 04:03 pm

Suresh Hemnani

VIDEO : नौनिहालों को पिलाई पोलियो रोधी खुराक

पाली। पल्स पोलियो अभियान 2021 का आगाज रविवार को जिले भर में हुआ। इस अभियान के तहत जिले में बनाए गए बूथों पर नौनिहालों को दो बूंद जिन्दगी की पिलाकर किया।
पाली जिले में पल्स पोलियो अभियान का आगाज रविवार को पाली शहर के टैगोर नगर स्थित राजकीय शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर बनाए बूथ पर जिला कलक्टर ने नौनिहालों को पोलियो रोधी खुराक पिलाकर किया गया। जिला कलक्टर ने यहां पर कई बच्चों को पोलियो रोधी दवा पिलाई। इसके बाद उन्होंने स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं की जानकारी ली। इस मौके पर सीएमएचओ डॉ. आरपी मिर्धा ने भी केन्द्र पर आए नौनिहालों को पोलियो रोधी खुराक पिलाई।
इस मौके पर सीएमएचओ डॉ. मिर्धा, डब्ल्यूएचओ की प्रतिनिधि डॉ. कृति पटेल, आरसीएचओ डॉ. उजमा जबीन, चिकित्सा अधिकारी मदनसिंह, जिला आईईसी समन्वयक नंदलाल शर्मा, पीएचएम अशोक भार्गव, मो. फरदीन, जीएनएम रेखा चौधरी, निशा परिहार, अरविंद डांगी, भंवरलाल, एएनएम गीता टी., रोशम्मा फिलफ, शबाना बानों, आशा गुणवती, संदीप व स्वास्थ्य मित्र सूरजसिंह नाथावत आदि उपस्थित रहे।
सीएमएचओ डॉ. मिर्धा ने बताया कि पोलियो जैसा अभिशाप फिर से देश में न फैले इसके लिए चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से 31 जनवरी से 2 फरवरी 2021 तक पांच वर्ष तक के बच्चों को पोलियो रोधी दवा पिलाई जाएगी। तीन दिन तक चलने वाले इस पोलियो अभियान के प्रथम दिन रविवार को बूथ पर दवाई पिलाई गई तथा दूसरे व तीसरे दिन बूथ से वंचित रहे बच्चों को घर-घर जाकर दवाई पिलाई जाएगी।

Hindi News / Pali / VIDEO : नौनिहालों को पिलाई पोलियो रोधी खुराक

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.