bell-icon-header
पाली

Watch Video : यहां नशेड़ियों का आतंक, आए दिन हो रही चोरियां

Pali City Nagar Parikrama : चोरों व नशेड़ियों से क्षेत्रवासी परेशानी, पुलिस चौकी खुलवाने की मांग। सड़कों व पार्कों का बुरा हाल, जगह-जगह गंदगी के लगे ढेर।

पालीDec 24, 2023 / 07:38 pm

Suresh Hemnani

पाली . शहीद भगतसिंह आवासीय कॉलोनी में खाली मकानों के चोरी हुए गेट-खिड़कियां व कॉलोनी में बने पार्क में उगी झाड़िया।

पाली शहर के शहीद भगतसिंह आवासीय कॉलोनी में चोरों व नशेड़ियों का आतंक है। कॉलोनी में बने हुए मकानों के गेट-खिड़कियां तोड़कर बदमाश ले जा चुके हैं। इतना ही नहीं, यहां सड़कों व पार्कों का तो बहुत ही बुरा हाल है। नियमित सफाई नहीं होती, जिस कारण जगह-जगह गंदगी के ढेर लगे हैं। कॉलोनी में लगे ट्रांसफार्मरों के तारबंदी नहीं हो रखी है, जिससे करंट का खतरा रहता है। ऐसी कई समस्याएं हैं जिससे क्षेत्रवासी खासे परेशान हैं। कई बार नगर परिषद के अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों व पार्षद को शिकायत भी की, लेकिन समाधान नहीं पाया है।
पुलिस चौकी की मांग
क्षेत्रवासियों ने बताया कि कॉलोनी में चोरों व नशेड़ियों से बहुत परेशान हैं। कई बार जिला पुलिस अधीक्षक व जनप्रतिनिधियों से पुलिस चौकी खुलवाने की मांग की। उस समय एक स्थान पर पुलिस चौकी कुछ समय के लिए खुली भी थी, लेकिन बाद में बंद कर दी गई। वहां आज इन्दिरा रसोई चलाई जा रही है।
नशेड़ियों से परेशानी
कॉलोनी में चोरों व नशेड़ियों का आतंक बना हुआ है। कई बार जिला प्रशासन व पुलिस अधिकारियों से स्थाई पुलिस चौकी खुलवाने की मांग कर चुके हैं, लेकिन समाधान नहीं हो रहा।
आशाराम, क्षेत्रवासी
गेट-खिड़कियां चुरा ले गए चोर
कॉलोनी में कई मकान खाली पड़े हैं। चोर इन मकानों के गेट व खिड़कियां चुराकर ले गए हैं। पुलिस थाने में शिकायत भी की, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई।
कुसुम देवी, क्षेत्रवासी
सड़कों की हालत बुरी
सड़कों व पार्कों की सुध लेने वाला कोई नहीं है। समस्याओं के समाधान के लिए कई बार शिकायत की, लेकिन समाधान नहीं हो रहा। पुलिस चौकी की मांग लंबे समय से कर रहे हैं।
नृसिंग कुमावत, क्षेत्रवासी
उद्यानों का बहुत बुरा हाल
शहीद भगतसिंह आवासीय कॉलोनी में सड़कों स्थिति बहुत बुरी है। कॉलोनी के सभी पार्क उजाड़ हालत में हैं। कई बार शिकायत भी की, लेकिन समाधान नहीं हो रहा हैं।
शारदा देवी, क्षेत्रवासी

Hindi News / Pali / Watch Video : यहां नशेड़ियों का आतंक, आए दिन हो रही चोरियां

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.