पाली

पाली में शर्मनाक मामला : 24 घंटे पहले हुआ जन्म, मासूम को झाड़ियों में फेंका, बिना कपड़े ठंड से ठिठुर-ठिठुरकर हो गई मौत

चिकित्सकों ने बताया कि नवजात की बॉडी पर जगह-जगह खरोंच के निशान थे, जो संभवत: कांटों में पड़े होने से लगे होंगे।

पालीNov 28, 2024 / 09:56 am

Rakesh Mishra

Pali News: पाली शहर में शर्मसार करने वाली घटना हुई। एक दिन के नवजात को उसके परिजन झाड़ियों में फेंक गए। खुले में रहने व सर्दी के कारण उसकी मौत हो गई। मामला औद्योगिक थाना क्षेत्र की पानी की टंकी के पास का है। डॉक्टरों का कहना है कि मासूम खुले में पड़ा रहा। संभवत: सर्दी से उसकी मौत हो गई। नवजात लड़का था।
पाली पुलिस ने बताया कि महादेव बगीची के निकट जलदाय विभाग की पानी की टंकी के पीछे झाड़ियों में बुधवार को नवजात के पड़े होने की सूचना पर पुलिस पहुंची। नवजात को बांगड़ हॉस्पिटल लेकर गए, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। नवजात का शव मोर्चरी में रखवाया। नवजात को यहां कौन फेंककर गया, इसकी जांच जारी है।
चिकित्सकों ने बताया कि नवजात की बॉडी पर जगह-जगह खरोंच के निशान थे, जो संभवत: कांटों में पड़े होने से लगे होंगे। शरीर पर कोई भी कपड़ा नहीं था। उसका जन्म 18 से 24 घंटे पहले हुआ था। उसे बचाने के लिए सीपीआर दिया और धड़कन बढ़ाने वाले इंजेक्शन भी लगाए, लेकिन सफलता नहीं मिली। संभवत: हाइपोथर्मिया (अधिक ठंड) की चपेट से उसकी मौत हुई।

नवजात को फेंके नहीं, पालना गृह में छोड़ें

जिला बाल कल्याण समिति अध्यक्ष रसीद मोहम्मद ने कहा पाली के बांगड़ हॉस्पिटल और पाली-सुमेरपुर बाइपास स्थित बाल कल्याण समिति के ऑफिस के बाहर पालना गृह लगा है। यदि किसी को नवजात नहीं चाहिए तो वे उसे पालना गृह में छोड़कर जा सकते हैं।
यह भी पढ़ें

रोडवेज में गूंजी किलकारी: महिला ने बच्चे को दिया जन्म, चालक बस को लेकर अस्पताल पहुंचा

संबंधित विषय:

Hindi News / Pali / पाली में शर्मनाक मामला : 24 घंटे पहले हुआ जन्म, मासूम को झाड़ियों में फेंका, बिना कपड़े ठंड से ठिठुर-ठिठुरकर हो गई मौत

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.