scriptपाली की बेटी ने किया राजस्थान का नाम रोशन, सिंगापुर में दिखाएंगी प्रतिभा, PM मोदी ने भी किया था सम्मानित | Pali Isha Udavat will participate in the youth exchange program to be held in Singapore | Patrika News
पाली

पाली की बेटी ने किया राजस्थान का नाम रोशन, सिंगापुर में दिखाएंगी प्रतिभा, PM मोदी ने भी किया था सम्मानित

Pali News: ईशा को नेवी विंग की बेस्ट कैडेट के रूप में 26 जनवरी को दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सम्मानित किया था

पालीJul 17, 2024 / 12:50 pm

Rakesh Mishra

Rajasthan News: बेटियां अब उड़ान भर रही हैं। ऐसी ही प्रतिभा की धनी हैं ईशा उदावत। ईशा का एनसीसी बेस्ट कैडेट के रूप में सिंगापुर में होने वाले यूथ एक्सचेंज प्रोग्राम के लिए चयन हुआ है। वह सिंगापुर में राजस्थान का नाम रोशन करेंगी। देशभर से 10 कैडेट का इस कार्यक्रम के लिए चयन हुआ है। राजस्थान से एकमात्र ईशा हैं।
पाली के बांगड़ अस्पताल में आईसीयू प्रभारी राजेन्द्रसिंह उदावत की पुत्री ईशा मोहनलाल सुखाड़िया यूनिवर्सिटी उदयपुर की सेकेंड ईयर की छात्रा हैं। वह बैडमिंटन की खिलाड़ी हैं और एनसीसी की बेस्ट कैडेट हैं। नवम्बर माह में सिंगापुर में होने वाले यूथ एक्सचेंज प्रोग्राम में ईशा अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाएंगी।

बेस्ट कैडेट के रूप में हुईं थीं सम्मानित

ईशा को नेवी विंग की बेस्ट कैडेट के रूप में 26 जनवरी को दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सम्मानित किया था। नेवी विंग के एनसीसी अधिकारियों की ओर से भी सम्मानित किया गया।

Hindi News / Pali / पाली की बेटी ने किया राजस्थान का नाम रोशन, सिंगापुर में दिखाएंगी प्रतिभा, PM मोदी ने भी किया था सम्मानित

ट्रेंडिंग वीडियो