scriptप्रताप की जननी जयवंतादेवी के नाम पर हो मेडिकल कॉलेज | Medical college should be named after Pratap's mother Jayawantadevi | Patrika News
पाली

प्रताप की जननी जयवंतादेवी के नाम पर हो मेडिकल कॉलेज

पत्रिका अभियान – अब अधिवक्ता आए आगे, बोले- प्रताप की जननी जयवंतादेवी को मिले मान

पालीMar 09, 2021 / 10:39 am

Suresh Hemnani

प्रताप की जननी जयवंतादेवी के नाम पर हो मेडिकल कॉलेज

प्रताप की जननी जयवंतादेवी के नाम पर हो मेडिकल कॉलेज

पाली। मेडिकल कॉलेज का नामकरण प्रताप की जननी जयवंतादेवी के नाम पर करने की मांग तेज हो गई है। जनप्रतिनिधियों के बाद अब अधिवक्ता भी आगे आए हैं। अधिवक्ताओं ने मुख्यमंत्री के नाम जिला कलक्टर को ज्ञापन सौंपकर मातृशक्ति को सम्मान देने का अनुरोध किया है।
इसमें बताया गया कि वीर शिरोमणी महाराणा प्रताप का ननिहाल पाली था। विश्व महिला दिवस के अवसर पर सभी अधिवक्ताओं की मांग है कि राजकीय मेडिकल कॉलेज, पाली का नामकरण महाराणा प्रताप की माता जयवंता देवी के नाम पर किया जाए। इससे नई पीढ़ी में राष्ट्रभक्ति एवं शक्ति का संचार होगा तथा वीरांगना पाली की बेटी जयवंता देवी को सम्मान मिलेगा। पाली के सभी वर्ग के लोग गौरवांवित महसूस करेंगे। इससे प्रदेश ही नहीं सम्पूर्ण भारतवर्ष में माननीय मुख्यमंत्री की सद्भावना एवं नारी शक्किे प्रति आदरभाव का संदेश प्रसारित होगा।
मान के लिए मुख्यमंत्री से करूंगा आग्रह
प्रात: स्मरणीय महाराणा प्रताप की माता जयवंतादेवी के नाम से मेडिकल कॉलेज का नामकरण शुभ एवं पवित्र कार्य होगा। पाली की पवित्र माटी से उनका संबंध रहा है। इसलिए यह पाली जिले के लिए गौरव की बात होगी। इसलिए मैं स्वयं मुख्यमंत्री से आग्रह करूंगा। –जोराराम कुमावत, विधायक, सुमेरपुर
ये हमारे पाली का गौरव
माता जयवंतादेवी पाली की बेटी है। उन्होंने महाराणा प्रताप जैसे महान योद्धा को जन्म दिया। महाराणा प्रताप की माता जयवंता देवी का पीहर पाली है यह हमारे लिए गौरव की बात है। पाली मेडिकल कॉलेज का नामकरण जयवंता देवी के नाम से होना चाहिए। –गीता बालोटिया, छात्रसंघ अध्यक्ष, लॉ कॉलेज, पाली
नामकरण से बढ़ेगा पाली का मान
शूरवीर महाराणा प्रताप की माता जयवंतादेवी पाली से होने के बावजूद उनके नाम कोई बड़ी संस्था नहीं है। पाली मेडिकल कॉलेज का नाम जयवंतादेवी के नाम ने होना चाहिए जिससे पाली मान बढ़ेगा। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से आग्रह करती हूं कि वे हमारी मांग जल्द मानें। –रेखा परिहार, जिलाध्यक्ष, महिला कांग्रेस कमेटी, पाली
मातृशक्ति के प्रति बढ़ेगा सम्मान
महाराणा प्रताप को जन्म देने वाली जयवंता देवी के नाम से मेडिकल कॉलेज का नाम होना चाहिए। इससे महाराणा प्रताप जैसे वीर को जन्म देने वाली मां का गौरव बढ़ेगा होगा। पाली का नाम भी रोशन होगा। मातृशक्ति के प्रति सम्मान बढ़ेगा। –ललिता गोयल, सुंदर नगर, पाली
वीर बेटी के नाम पर हो मेडिकल कॉलेज
मेडिकल कॉलेज का नामकरण जयवंतादेवी के नाम पर होना चाहिए। ऐसा होता है तो पाली का हर नागरिक अपने आप को गौरवशाली समझेगा। पाली की इस वीर बेटी के नाम पर मेडिकल कॉलेज होना ही चाहिए। –उर्मिला टांक, इन्द्र विहार, नया गांव रोड
गौरव को लगेंगे चार चांद
पाली के तत्कालीन शासक महाराव अखेराज सोनीगरा की पुत्री व वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की जननी वीरांगना जयंवतादेवी के नाम पर मेडिकल कॉलेज का नामकरण होने से पाली का गौरव बढ़ेगा। पाली के गौरवशाली इतिहास में चार चांद लगेंगे। –डॉ. यशपालसिंह कुंपावत, कांग्रेस नेता

Hindi News / Pali / प्रताप की जननी जयवंतादेवी के नाम पर हो मेडिकल कॉलेज

ट्रेंडिंग वीडियो