प्रात: स्मरणीय महाराणा प्रताप की माता जयवंतादेवी के नाम से मेडिकल कॉलेज का नामकरण शुभ एवं पवित्र कार्य होगा। पाली की पवित्र माटी से उनका संबंध रहा है। इसलिए यह पाली जिले के लिए गौरव की बात होगी। इसलिए मैं स्वयं मुख्यमंत्री से आग्रह करूंगा। –जोराराम कुमावत, विधायक, सुमेरपुर
माता जयवंतादेवी पाली की बेटी है। उन्होंने महाराणा प्रताप जैसे महान योद्धा को जन्म दिया। महाराणा प्रताप की माता जयवंता देवी का पीहर पाली है यह हमारे लिए गौरव की बात है। पाली मेडिकल कॉलेज का नामकरण जयवंता देवी के नाम से होना चाहिए। –गीता बालोटिया, छात्रसंघ अध्यक्ष, लॉ कॉलेज, पाली
शूरवीर महाराणा प्रताप की माता जयवंतादेवी पाली से होने के बावजूद उनके नाम कोई बड़ी संस्था नहीं है। पाली मेडिकल कॉलेज का नाम जयवंतादेवी के नाम ने होना चाहिए जिससे पाली मान बढ़ेगा। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से आग्रह करती हूं कि वे हमारी मांग जल्द मानें। –रेखा परिहार, जिलाध्यक्ष, महिला कांग्रेस कमेटी, पाली
महाराणा प्रताप को जन्म देने वाली जयवंता देवी के नाम से मेडिकल कॉलेज का नाम होना चाहिए। इससे महाराणा प्रताप जैसे वीर को जन्म देने वाली मां का गौरव बढ़ेगा होगा। पाली का नाम भी रोशन होगा। मातृशक्ति के प्रति सम्मान बढ़ेगा। –ललिता गोयल, सुंदर नगर, पाली
मेडिकल कॉलेज का नामकरण जयवंतादेवी के नाम पर होना चाहिए। ऐसा होता है तो पाली का हर नागरिक अपने आप को गौरवशाली समझेगा। पाली की इस वीर बेटी के नाम पर मेडिकल कॉलेज होना ही चाहिए। –उर्मिला टांक, इन्द्र विहार, नया गांव रोड
पाली के तत्कालीन शासक महाराव अखेराज सोनीगरा की पुत्री व वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की जननी वीरांगना जयंवतादेवी के नाम पर मेडिकल कॉलेज का नामकरण होने से पाली का गौरव बढ़ेगा। पाली के गौरवशाली इतिहास में चार चांद लगेंगे। –डॉ. यशपालसिंह कुंपावत, कांग्रेस नेता