scriptPali News: राजस्थान के जंगल में कैटरीना-विक्की ने बिताए 48 घंटे, सोगरे संग कढ़ी का चखा स्वाद | Katrina Kaif and Vicky Kaushal celebrated anniversary at Jawai Leopard area in Pali | Patrika News
पाली

Pali News: राजस्थान के जंगल में कैटरीना-विक्की ने बिताए 48 घंटे, सोगरे संग कढ़ी का चखा स्वाद

सूत्रों के अनुसार होटल में देसी व जैसलमेर के नामचीन संगीत कलाकारों ने राजस्थानी गानों की विभिन्न प्रस्तुतियों के दौरान बॉलीवुड स्टार कैटरीना कैफ, विक्की कौशल कलाकारों के साथ फोटो व वीडियो शूट किया।

पालीDec 10, 2024 / 12:52 pm

Rakesh Mishra

Katrina Kaif and Vicky Kaushal
Katrina Kaif: बॉलीवुड स्टार कैटरीना कैफ और विक्की कौशल ने अपनी शादी की तीसरी सालगिरह एक निजी होटल में सेलिब्रेट कर जवाई लेपर्ड क्षेत्र में सफारी की। यहां यह दोनों दो दिन तक होटल में रुके। फिल्मी हस्ती की शादी की सालगिरह के लिए जवाई बांध क्षेत्र की एक होटल में विशेष प्रबंध किए गए थे। जहां होटल को लालटेन की रोशनी से सजाया।
सूत्रों के अनुसार होटल में देसी व जैसलमेर के नामचीन संगीत कलाकारों ने राजस्थानी गानों की विभिन्न प्रस्तुतियों के दौरान बॉलीवुड स्टार कैटरीना कैफ, विक्की कौशल कलाकारों के साथ फोटो व वीडियो शूट किया। कैफ व कौशल ने लेपर्ड सफारी के दौरान धूप सेवन करते लेपर्ड को देखा और सफारी जिप्सी को रोक लेपर्ड की फोटो भी ली। कैटरीना ने फोटो इंस्ट्रोग्राम पर शेयर करते हुए लिखा, ‘दिल तू, जान तू…’ इस जोड़े को प्रशंसकों से ढेरों शुभकामनाएं और प्यार मिला। इससे पहले कैटरीना ने कई फोटो शेयर करते हुए लिखा था कि जंगल में 48 घंटे।
कैटरीना ने पीले रंग की ड्रेस और नर्डी ग्लासेस पहने हुए हैं, जबकि विक्की ने मूंछों के साथ कैजुअल टी-शर्ट पहनी है, जो लव एंड वॉर का उनका लुक है। कैफ व कौशल ने जवाई लेपर्ड क्षेत्र में पशुपालकों से चर्चा कर भेड़ पालकों के साथ फोटो खिंचवाए। यहां कैटरीना और विक्की ने मक्की के सोगरे, कढ़ी, गुड़ का स्वाद लिया। वहीं कच्ची रसोईघर में मौजूद लोगों ने खम्मा घणी की तो एक्टर दम्पती भी खम्मा घणी सा करते मुस्कराते नजर आए।

Hindi News / Pali / Pali News: राजस्थान के जंगल में कैटरीना-विक्की ने बिताए 48 घंटे, सोगरे संग कढ़ी का चखा स्वाद

ट्रेंडिंग वीडियो