bell-icon-header
पाली

Watch Video : जैन सम्मेलन की धूम : आईजी सुहासा बोले : जन्मस्थली को भूलना नहीं चाहिए

जैन सम्मेलन की दूसरे दिन भी नगर में रही धूम। पौधारोपण कर आईजी ने किया बाल उद्यान किया क्षेत्रवासियों को समर्पित

पालीDec 28, 2023 / 07:58 pm

Suresh Hemnani

Watch Video : जैन सम्मेलन की धूम : आईजी सुहासा बोले : जन्मस्थली को भूलना नहीं चाहिए

पाली जिले के जवाली में जैन युवा संघ द्वारा आयोजित जैन समाज के सम्मेलन के भामाशाह मगराज भेरूलाल भलगट द्वारा झंकार बाल उद्यान का उद्घाटन पाली रेंज के पुलिस महानिरीक्षक एचजी. राघवेंद्र सुहासा व रेलवे सलाहकार समिति के सदस्य महेन्द्र सिंघी ने फीता काट कर किया।
भामाशाह भलगट ने बताया कि बाल उद्यान का निर्माण उन्होंने अपनी माता झंकारी बाई की स्मृति में कराया है। इस उद्यान में भविष्य में छोटे कार्यक्रम, बैठक और बच्चों के खेल आयोजित किए जा सकेंगे।कार्यक्रम में संबोधित करते हुए पाली रेंज आईजी सुहासा ने कहा कि मारवाड़ के लोगों को अपनी जन्मस्थली को कभी नहीं भूलना चाहिए। समय समय पर अपने गांव अपनी मातृभूमि को नमन करने आना चाहिए। अपनी पहचान गांव से होनी चाहिए। रेलवे सलाहकार समिति सदस्य सिंघी ने कहा कि राजस्थान और कर्नाटक का संगम है। दोनों राज्यो की संस्कृति में समानताएं होने लगी हैं।
यह प्यार दिनों दिन और गहरा हो रहा है। सरपंच जुगराज जैन, रघुवीरसिंह मेड़तिया, पूर्व जिलाध्यक्ष भाजपा महिला मोर्चा सुमित्रा राजपुरोहित, तख्तसिंह कुंपावत, शांतिलाल भलगट, मगराज भलगट, शाह फतेहचंद जैन, गजेन्द्रसिंह भाटी, देवेन्द्रकुमार जैन, उत्तमचंद गांधी, पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष मोहित जैन, अजय जैन आदि विशिष्ट अतिथि सहित जैन समाजबंधु व ग्रामीण मौजूद रहे।

Hindi News / Pali / Watch Video : जैन सम्मेलन की धूम : आईजी सुहासा बोले : जन्मस्थली को भूलना नहीं चाहिए

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.