पाली

पूर्व उपराष्ट्रपति स्व. भैरोसिंह शेखावत का पाली से क्यों जुड़ा नाता, पढि़ए पूरी खबर

प्रतिमा का अनावरण समारोह हुआ

पालीOct 24, 2019 / 02:34 pm

rajendra denok

पूर्व उपराष्ट्रपति स्व. भैरोसिंह शेखावत का पाली से क्यों जुड़ा नाता, पढि़ए पूरी खबर

पाली. पूर्व उपराष्ट्रपति स्व. श्री भैरोसिंह शेखावत समारोह भवन अम्बेडकर नगर में बुधवार को जनसहयोग से उनकी प्रतिमा स्थापित कर अनावरण कार्यक्रम समारोहपूर्वक नगर परिषद् सभापति महेन्द्र बोहरा के मुख्य आतिथ्य एवं उपसभापति मूलसिंह भाटी की अध्यक्षता में व क्षेत्रीय पार्षद मोहित सोलंकी के विशिष्ट आतिथ्य में शिलालेख पट्टिका का अनावरण किया गया।
इस अवसर पर सभापति महेन्द्र बोहरा ने कहा कि स्व. भैरोसिंह शेखावत राजस्थान में तीन बार मुख्यमंत्री रहते हुए उन्होनें आमजन एवं गरीबों के लिए कई जन कल्याणकारी योजनाएं लागू की थी, जिसमें अन्त्योदय योजना, काम के बदले अनाज योजना के साथ-साथ पंचायतीराज एवं महिला आरक्षण के महत्वपूर्ण कार्य किये। साथ ही उन्होने लोकतंत्र की नींव मजबूत की तथा उनके आदर्श जीवन पर प्रकाश डाला। परिषद् सीमाक्षेत्र में अब तक हुए करवाये गये अनगिनत विकास कार्यो पर विस्तृत जानकारी देते हुए कहा कि पाली को आदर्श मॉडल के रूप उभारा गया है।
उपसभापति मूलसिंह भाटी ने कहा कि स्व. शेखावत ने देश व राजस्थान के विकास में अहम योगदान रहा है। शेखावत साफ छवि के नेता थे।
इस अवसर पर प्रतिमा के निर्माण में सहयोगकर्ता भामाशाहों का स्वागत भी किया गया जिसमें भामाशाह मूलसिंह भाटी, सवाईसिंह जैतावत, राजेश डांगी, गोविन्द तुनगरिया, केसुसिंह भाटी, ओमप्रकाश नाबरिया, अजीज कोहिनूर नवकार दरबार बैण्ड व दिनेश दवे उपस्थित रहे।
इस अवसर पर पूर्व पार्षद शिवप्रकाश प्रजापत, भाजपा प्रताप मण्डल अध्यक्ष नरपत दवे ने भी अपने विचार प्रकट किये। कार्यक्रम का संचालन शिवराम जाट ने किया।
ये रहे उपस्थित

क्षेत्रीय पार्षद मोहित सोलंकी, पार्षद सुरेश चौधरी, अशोक बाफना, संवाईसिंह जैतावत, मुकेश गोस्वामी, पार्षद प्रतिनिधी सुल्तानसिंह, शिवराम जाट, जय जसवानी, पूर्व पार्षद शिवप्रकाश प्रजापत, ललित प्रितमानी, भाजपा शिवाजी मण्डल अध्यक्ष रामकिशोर साबू, महाराणा प्रताप मण्डल अध्यक्ष नरपत दवे व गौपाल पंवार, गुमान सिंह रावत, परमेन्द्र सिंह परिहार, दिनेश दवे, गौविन्द तुनगरिया, सुदर्शन सिंह उदावत, प्रेम सिंह चारण आदि गणमान्य नागरिक गण उपस्थित रहे।

Hindi News / Pali / पूर्व उपराष्ट्रपति स्व. भैरोसिंह शेखावत का पाली से क्यों जुड़ा नाता, पढि़ए पूरी खबर

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.