bell-icon-header
पाली

Rajasthan News: पत्रिका की खबर का असर… देर रात शराब बिक्री पर आबकारी निरीक्षक निलम्बित

Rajasthan News: लोकसभा चुनाव को लेकर लागू चुनावी आचार संहिता के बीच पाली जिले के ठेकों पर रात आठ बजे बाद खुलेआम शराब बिकने का पत्रिका स्टिंग में खुलासा होने के बाद हरकत में आए अधिकारियों ने कार्रवाई करते हुए शराब ठेके सीज किए थे।

पालीApr 08, 2024 / 01:48 pm

Rakesh Mishra

Rajasthan News: लोकसभा चुनाव को लेकर लागू चुनावी आचार संहिता के बीच पाली जिले के ठेकों पर रात आठ बजे बाद खुलेआम शराब बिकने का पत्रिका स्टिंग में खुलासा होने के बाद हरकत में आए अधिकारियों ने कार्रवाई करते हुए शराब ठेके सीज किए थे। इसके दूसरे दिन रविवार को प्रदेश सरकार के आबकारी आयुक्त ने कड़ा रुख अपनाते हुए पाली आबकारी निरीक्षक संजय अखावत को निलम्बित कर दिया गया है। निलम्बन काल में अखावत को उदयपुर कार्यालय में उपिस्थति देनी होगी। इस कार्रवाई के बाद पाली के आबकारी निरीक्षक का अतिरिक्त कार्यभार सोजत आबकारी निरीक्षक वृत्त सोजत ईश्वरसिंह चौहान को दिया गया है।
हरकत में आया आबकारी विभाग
दरअसल, राजस्थान पत्रिका के 6 अप्रेल के अंक में अलर्ट बेअसर… रात आठ बजे बाद भी बिक रही शराब शीर्षक से समाचार प्रकाशित किया गया। इसमें पत्रिका ने खुलासा किया था कि शहर के मिल गेट, रामदेव रोड व मंडिया रोड स्थित ठेकों पर रात आठ बजे बाद भी खुलेआम शराब बिक रही है। इस पर न तो पुलिस की रोक टोक नजर आई और न ही जिम्मेदार आबकारी विभाग के अधिकारी कार्रवाई कर रहे थे। समाचार प्रकाशित होने के बाद हरकत में आए आबकारी अधिकारी विनोद वैष्णव के निर्देश पर गठित आबकारी टीम ने तीनों शराब के ठेके सीज कर दिए थे। साथ ही रात 8 बजे बाद कहीं भी शराब बिक्री होने पर संबंधित के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश जारी किए थे।
गांव-कस्बों में रात को आबाद रहते हैं ठेके
गांव-कस्बों में रात आठ बजे बाद खुलेआम शराब के ठेके आबाद रहते हैं। शराब की बिक्री हो रही है। ये तो तब है, जब पत्रिका स्टिंग में इसका खुलासा किया गया। जिले के अधिकांश गांव-कस्बों में भी ऐसे ही हालात हैं।
जांच के प्रस्ताव पर गिरी गाज
रात आठ बजे बाद भी चुनावी आचार संहिता के बीच ठेकों पर शराब बिक्री के मामले का पत्रिका के समाचार के जरिए खुलासा होने के बाद जिला निर्वाचन अधिकारी ने लापरवाही बरतने के मामले में विभागीय जांच प्रस्तावित की थी। इस पर आबकारी आयुक्त अंशदीप ने रविवार को राजस्थान असैैनिक सेवाएं (वर्गीकरण, नियंत्रण एवं अपील) नियम, 1958 केे नियम, 13 के अन्तर्गत प्रदत्त शक्तियों का उपयोग करते हुए पाली वृत्त आबकारी निरीक्षक संजय अखावत को निलम्बित करते हुए उनका मुख्यालय उदयपुर आबकारी कार्यालय किया है।
यह भी पढ़ें

राजस्थान में यहां लगी भीषण आग, नहीं पहुंच पा रही दमकल, बचाव में जुटे कार्मिक

Hindi News / Pali / Rajasthan News: पत्रिका की खबर का असर… देर रात शराब बिक्री पर आबकारी निरीक्षक निलम्बित

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.