ज्ञापन में बताया कि कोरोना महामारी के कारण उत्पन्न संकट से कुशलतापूर्वक निपटने के लिए वर्तमान सरकार द्वारा उठाए गए कदमों का जनसंख्या समाधान फाउंडेशन समर्थन करता है। फाउंडेशन का मानता है कि जनसंख्या कम होती तो अस्पताल में ऑक्सीजन और अन्य आवश्यक वस्तुओं की किल्लत नहीं होती।
बढ़ती आबादी के कारण अतिक्रमण एवं प्रदूषण फैल रहा है। इससे जीव-जंतुओं की लाखों प्रजातियां विलुप्त हो रही है। जंगल नष्ट हो रहे है। भविष्य में खाने को पर्याप्त अनाज भी पैदा नहीं होगा। इस मौके पर जिलाध्यक्ष भंवरनाथ योगी, दीपिका कटारिया, महेन्द वैष्णव, कुलदीप पंवार समेत कई लोग मौजूद थे।