bell-icon-header
पाली

मार्च तक विवाह के बम्पर मुहूर्त, जगह-जगह गूंज रही शहनाइयां

विवाहोत्सवों की धूम, होटल व विवाह स्थल पर एक के बाद एक विवाह
 

पालीJan 20, 2024 / 10:58 am

Suresh Hemnani

मार्च तक विवाह के बम्पर मुहूर्त, जगह-जगह गूंज रही शहनाइयां

सूर्य के मकर राशि में संक्रमण के साथ खरमास समाप्त हो गया। एक माह के लिए विवाह समारोहों पर लगा विराम हटने के बाद से ही पाली जिले के गांवों व कस्बों में शहनाइयां गूंज रही है। हर विवाह समारोह स्थल पर मंडप सजे है। यह स्थिति मार्च तक रहने वाली है। कारण है मार्च तक विवाह के बम्पर मुहूर्त होना। इसके बाद वैवाहिक कार्य बंद हो जाएंगे। उधर, जिन लोगों ने पहले विवाह स्थल की बुकिंग नहीं करवाई थी या जिनके घर में छोटे-मोटे कार्यक्रम बाद में तय हुए। उनको अब होटल, भवन, बारातघर आदि खाली नहीं मिल रहे हैं। कार व अन्य चौपहिया वाहन भी नहीं मिल रहे हैं।

सभी भवन व स्थल बुक
मैरिज गार्डन, बारातघर संचालकों के अनुसार वैवाहिक आयोजनों के लिए मैरिज गार्डन और मैरिज हॉल आगे से आगे बुक हैं। यह बुकिंग 16 जनवरी से 6 मार्च के बीच की है। मैरिज गार्डनों की विद्युत साज-सज्जा व आर्टिफिशियल फूलों से सजावट की जा रही है। टेंट हाउस संचालकों ने बताया कि कई गांवों में वाटर प्रूफ टेंट भी लगवाए जा रहे है। डीजे, लाइट, कैटरर्स का कारोबार बढ़ा है। कैटरर्स को भी फुर्सत नहीं है।

मई-जून में विवाह नहीं
ज्योतिषाचार्य शास्त्री प्रवीण त्रिवेदी के अनुसार विवाह के लग्न मुहूर्त देखते समय गुरु और शुक्र ग्रह का अच्छी स्थिति में होना जरूरी है। मान्यता है कि गुरु और शुक्र अस्त होने पर विवाह नहीं किया जाता। हिन्दू पंचांग के अनुसार इस साल 23 अप्रेल से 30 जून के बीच शुक्र ग्रह अस्त होने के कारण वैवाहिक कार्यक्रम नहीं होंगे। हमारे क्षेत्र में अक्षय तृतीया को विवाह के लिए अबूझ मुहूर्त माना जाता है। इस साल 10 मई को अक्षय तृतीया है।

विवाह मुहूर्त
जनवरी : 16, 17, 20, 21, 22, 27, 28, 29, 30, 31 (10 दिन)
फरवरी : 1, 2, 3, 4, 5, 6, 7, 8, 12, 13, 14,17, 18, 19, 23, 24, 25, 26, 27, 29 (20 दिन )
मार्च 1, 2, 3, 4, 5, 6 (6 दिन )

Hindi News / Pali / मार्च तक विवाह के बम्पर मुहूर्त, जगह-जगह गूंज रही शहनाइयां

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.