bell-icon-header
पाली

चलती ट्रेन से गिरा सैनिक, अस्पताल में कराया भर्ती

-घायल सैनिक को पाली किया रैफर-पाली जिले के सुमेरपुर क्षेत्र के मोरीबेडा स्टेशन के निकट दिल्ली-अहमदाबाद रेल लाइन की घटना

पालीJun 06, 2021 / 05:00 pm

Suresh Hemnani

चलती ट्रेन से गिरा सैनिक, अस्पताल में कराया भर्ती

पाली/सुमेरपुर। पाली जिले के सुमेरपुर क्षेत्र के मोरीबेडा स्टेशन के निकट स्थित दिल्ली-अहमदाबाद रेल लाइन पर चलती ट्रेन से बीएसएफ का जवान नीचे गिरने से घायल हो गया। जिसे बेडा अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद पाली रैफर किया गया। घायल की सार-संभाल के लिए एक पुलिसकर्मी को साथ में भेजा गया है।
नाना थानाधिकारी भंवरलाल ने बताया कि जैसलमेर में तैनात बीएसएफ का जवान जयंतीलाल जो रविवार को मोरीबेडा स्थित दिल्ली-अहमदाबाद रेल लाइन पर गिरकर घायल हो गया। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने उसे बेडा अस्पताल में पहुंचा। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसे पाली के बांगड़ अस्पताल में रैफर कर दिया गया।
घायल सैनिक के साथ पुलिसकर्मी तुकाराम को भी पाली भेजा गया है। हादसे की परिजनों को सूचना दे दी है। घायल सैनिक का सामान मोरीबेडा स्टेशन कार्यालय में सुरक्षित रखवाया है। घायल सैनिक का उपचार पाली के बांगड़ अस्पताल स्थित ट्रोमा सेंटर में जारी है।

Hindi News / Pali / चलती ट्रेन से गिरा सैनिक, अस्पताल में कराया भर्ती

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.