bell-icon-header
पाली

दर्शन खातिर ओम बन्ना सा चोटिला आयो… पर झूमे भक्त

ओमबन्ना देवळ पर पुण्यतिथि पर हुई भजन संध्या, देशभर से पहुंचे हजारों श्रद्धालु।

पालीDec 05, 2023 / 10:51 am

rajendra denok

ओमबन्ना देवळ पर पुण्यतिथि पर हुई भजन संध्या में मौजूद श्रद्धालु।

Death Anniversary of Ombanna : पाली-जोधपुर राजमार्ग पर स्थित ओमबन्ना देवळ पर ओमबन्ना की 35 वीं पुण्यतिथि की पूर्व संध्या पर सोमवार रात को भजन संध्या का आयोजन किया गया, जिसमें हजारों की संख्या में ओमबन्ना के भक्त पहुंचे और दर्शन कर खुशहाली की कामना की।
भजन संध्या का आगाज राजस्थान के प्रसिद्ध कलाकारों ने गणपति वन्दना व गुरू वन्दना के साथ किया। उसके बाद कलाकारों ने ओमबन्ना देवळ पर भजन संध्या में पूरी रात भजनों में ओमबन्ना की महिमा का बखान करते हुए एक से बढ़कर एक भजनों की प्रस्तुति देकर समां बांध दिया। इस पर भक्त रातभर भजन संध्या में झूमते रहे। भजन संध्या में गायक कलाकार प्रकाश माली, गजेंद्र राव, श्याम पालीवाल, महेंद्र सिंह राठौड़, सुर लहरी लेहरुदास वैष्णव, अनिल नागौरी, भगवत सुथार, जोगराज सिंह, नीता नायक सहित अन्य कलाकारों ने प्रस्तुतियां दी। उन्होंने थारे दर्शन खातिर ओम बन्ना सा चोटिला आयो…, आवो आवो नी म्हारा ओम बन्ना सा…, जिन जगह प्राण दिया रे सबने आपरा किया रे म्हारा ओम बन्ना अवतारी बैठा चोटिला में…, चोटिला रा श्याम म्हारा ओम बन्ना सरकार… सरीखे भजनों की प्रस्तुति दी तो भक्त झूम उइे।
राजमार्ग से गुजरे तो धोक लगाई
भजन संध्या में ओमबन्ना की महिमा सुनते ही राजमार्ग पर चलने वाले वाहन चालक भी अपने आप को रोक नहीं पाए। वे भी देवळ पर भजन संध्या में पहुंचे और पूरी रात ओमबन्ना की भक्ति में लीन रहे।
ये रहे मौजूद
इस दौरान महान पराक्रमी सिंह, भीम सिंह, सोम सिंह, जसवंत सिंह, चामुंडा राय सिंह, मनोहर सिंह निम्बली, ओम सिंह भाटी, प्रहलाद सिंह, भंवर सिंह, गजेंद्र सिंह, मनीष माली, सुल्तान सिंह, सोनाराम देवासी, पुनाराम माली, रामगिरी, गोविंद गिरी, राजेंद्र सिंह,खेमाराम, वक्तराम मेघवाल, विक्रम सिंह शेखावत जयपुर, संदीप सिंह पचलंगी, महावीर सिंह साँखला, विजेंद्र सिंह राजावत,सुरेन्द्र सिंह पंवार, जसवीर सिंह बनकोडा, सुरेन्द्र सिंह भारला, प्रेम माली, गोपाल सिंह गोइला की ढाणी, कुलदीप सिंह, भाणू प्रताप सिंह, सहित हजारों भक्त मौजूद थे।
ओमबन्ना की पुण्यतिथि आज
ओमबन्ना देवळ पर मंगलवार को ओमबन्ना की 35 वीं पुण्यतिथि पर सुबह महाअभिषेक के बाद महाआरती का आयोजन किया गया। इसमें देशभर के श्रद्धालु ओमबन्ना देवळ पर पहुंचकर दर्शन कर खुशहाली की कामना की। पुण्यतिथि पर महाप्रसादी होगी।
रंग बिरंगी रोशनी व फूलों से सजा देवळ
पुण्यतिथि पर ओमबन्ना के देवळ को रंग बिरंगी रोशनी एवं फूल मालाओं से सजाया गया। देवळ पर धोक लगाने के लिए देश भर से श्रद्धालु पहुंचे और दर्शन कर खुशहाली की कामना की।

Hindi News / Pali / दर्शन खातिर ओम बन्ना सा चोटिला आयो… पर झूमे भक्त

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.