दरअसल, राजस्थान सरकार का एक साल पूरा होने पर एक कार्यक्रम में UDH मंत्री झाबर सिंह खर्रा गुरुवार को पाली की बांगड़ कॉलेज पहुंचे थे। इस कार्यक्रम में मंत्री, कलेक्टर सहित सभी अधिकारियों को चाय पिलाई गई। बताया जा रहा है कि मेहमान ज्यादा थे औऱ कप कम पड़ गए। इसके बाद कर्मियों ने कॉलेज के प्राचार्य रूम के पास बने मूत्रालय में ही कप धो डाले।
कप धोने के दौरान एक रिपोर्टर वहां पहुंच गए और उनसे पूछा कि मूत्रालय बंद है क्या सर? तब उन्होंने कहा- नहीं आप कर लीजिए…और वे वहीं पर कप धोते रहे। इसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। बता दें, इस कार्यक्रम में प्रभारी मंत्री झाबर सिंह खर्रा के साथ-साथ कलेक्टर लक्ष्मी नारायण मंत्री, आईजी प्रदीप मोहन शर्मा, एसपी चूनाराम जाट सहित कई अन्य अधिकारी और नेता शामिल हुए थे।