bell-icon-header
पाली

चूल्हे पर दाल चढ़ाकर मां दूसरे कामों में लग गई, तीन साल की बच्ची ने खींच लिया पतीला, चेहरा छोड़ पूरा शरीर जला….

Rajasthan News: इस घटना के बाद से माता – पिता का रो रोकर हाल बुरा है।

पालीApr 13, 2024 / 11:30 am

JAYANT SHARMA

burn pic

Rajasthan News: जरा सी लापरवाही ने तीन साल की बच्ची की जान जोखिम में डाल दी है। वह जीवन के लिए संघर्ष कर रही है। घटना राजस्थान के पाली जिले की है। तीन साल की बच्ची पर खौलती हुई दाल गिर गई। उसका पेट, हाथ, गर्दन और पैर बुरी तरह से झुलस गए हैं। चेहरे के अलावा शरीर का करीब अस्सी फीसदी हिस्से पर फफोले हो गए हैं। बच्ची को देर रात जोधपुर रेफर किया गया है, वहां उसका इलाज जारी है। इस घटना के बाद से माता – पिता का रो रोकर हाल बुरा है।


दरअसल पाली जिले के बगड़ी नगर थाना इलाके में स्थित पिपलाल गांव में रहने वाले नरेन्द्र की तीन साल की बेटी रूपाली के साथ यह घटना हुई है। पुलिस ने बताया कि नरेन्द्र और उसकी पत्नी मजदूरी करते हैं। कल शाम मजदूरी कर वापस घर लौटे थे। नरेन्द्र की पत्नी ने खुली रसोई में चूल्हे पर दाल चढ़ा दी और वह अपने किसी दूसरे काम में लग गई। इस दौरान रूपाली खेलती हुई वहां आ गई। उसका पिता नरेन्द्र बाहर था।

अचानक रूपाली के चीखने की आवाज आई। मां ने देखा तो उसके होश उड़ गए। तुरंत नरेन्द्र को इसकी जानकारी दी गई। गांव के अन्य लोग भी वहां आ पहुंचे। बच्ची को तुरंत पाली के निजी अस्पताल में दिखाया गया। वहां से सरकारी अस्पताल रेफर कर दिया गया। उसके बाद हालात बिगड़ती देख बच्ची को देर रात जोधपुर रेफर कर दिया गया है। उसका वहां इलाज किया जा रहा है। बच्ची की हालत बेहद ही गंभीर है।

Hindi News / Pali / चूल्हे पर दाल चढ़ाकर मां दूसरे कामों में लग गई, तीन साल की बच्ची ने खींच लिया पतीला, चेहरा छोड़ पूरा शरीर जला….

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.