bell-icon-header
पाली

Lok Sabha Elections 2024: कांग्रेस की रायशुमारी…यहां 10 दावेदारों ने जताई दावेदारी

Lok Sabha Elections 2024 : लोकसभा क्षेत्र के प्रभारी अभिमन्यू पूनिया और पूर्व विधायक राजकुमार शर्मा ने कांग्रेस भवन में पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं से की रायशुमारी।

पालीFeb 07, 2024 / 05:20 pm

Suresh Hemnani

पाली के कांग्रेस भवन में आयोजित बैठक को सम्बो​धित करते वक्ता।

Lok Sabha Elections 2024 : पाली लोकसभा चुनाव को लेकर गतिविधियां तेज हो गई है। कांग्रेस पार्टी की ओर से नियुक्त लोकसभा क्षेत्र प्रभारी अभिमन्यू पूनिया और पूर्व विधायक राजकुमार शर्मा ने मंगलवार को कांग्रेस भवन में पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं से रायशुमारी की। उन्होंने लोकसभा चुनाव मजबूती से लड़ने का संदेश दिया। इधर, पाली लोकसभा चुनाव लड़ने के लिए कई नेताओं ने अपने दावेदारी की। कइयों ने अपने बायोडाटा भी पेश किए।

लोकसभा क्षेत्र के प्रभारी पूनिया एवं पूर्व विधायक शर्मा का जिला कांग्रेस द्वारा माला व साफा पहनाकर स्वागत किया गया। तत्पश्चात जिलाध्यक्ष अजीज दर्द की अध्यक्षता में बैठक हुई। पदाधिकारियों से रायशुमारी कर विस्तृत चर्चा की गई। लोकसभा उम्मीदवारी के लिए दस आवेदन प्राप्त हुए। यह जानकारी देते हुए जिला महासचिव रफीक चौहान ने बताया कि लोकसभा चुनाव के लिए पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष सुनील चौधरी, महिला बाल कल्याण चेयरमैन संगीता बेनीवाल, खेतसिंह मेड़तिया, बद्रीराम जाखड़ समेत 10 लोगों ने दावेदारी पेश की।

बैठक के दौरान प्रदेश महासचिव भूराराम सीरवी, शिशुपाल सिंह राजपुरोहित, प्रवीण कोठारी, पीसीसी सदस्य महावीर सिंह सुकरलाई, पूर्व विधायक खुशवीर सिंह जोजावर, पूर्व सभापति प्रदीप हिंगड, पीसीसी सदस्य नरपत पन्नु, डिंपल राठौड़, विप्र बोर्ड के भेरूसिंह सोनाणा, यशपाल सिंह कुम्पावत समेत बड़ी संख्या में पार्टी नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Hindi News / Pali / Lok Sabha Elections 2024: कांग्रेस की रायशुमारी…यहां 10 दावेदारों ने जताई दावेदारी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.