scriptजम्मू-कश्मीर के लिए पाकिस्तान का एक और ड्रामा, चैनलों पर नहीं होगा ईद का प्रसारण | Pakistan bans telecast of Eid programmes amid Kashmir issue | Patrika News
पाकिस्तान

जम्मू-कश्मीर के लिए पाकिस्तान का एक और ड्रामा, चैनलों पर नहीं होगा ईद का प्रसारण

पाक मीडिया नियामक प्राधिकरण ने मीडिया संस्थानों के लिए जारी की अधिसूचना
कार्यक्रम के प्रसारण से कश्मीरी भाइयों की भावनाओं को पहुंच सकती है चोट: पाकिस्तान

Aug 12, 2019 / 08:25 am

Shweta Singh

Imran Khan file photo

इस्लामाबाद। जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 हटाए जाने के विरोध में पाकिस्तान ने एक और कदम का ऐलान किया है। पाकिस्तान में ईद के विशेष कार्यक्रमों के प्रसारण पर रोक लगाने का ऐलान किया गया है। पाक मीडिया नियामक प्राधिकरण ने मीडिया संस्थानों से कहा है कि वे ईद-उल-अजहा पर पहले से रिकॉर्ड किए कार्यक्रमों या विशेष कार्यक्रमों को लाइव प्रसारित न करें।’

प्राधिकरण ने कहा इससे ‘न केवल हमारे राष्ट्र, बल्कि कश्मीरी भाइयों की भावनाओं को भी चोट पहुंच सकती है।’ इस बारे में पाक मीडिया से जानकारी मिल रही है।

नियामक प्राधिकरण ने जारी की अधिसूचना

नियामक प्राधिकरण ने इस संबंध में शनिवार को एक अधिसूचना जारी की। इसमें कहा गया, ‘कश्मीर के साथ एकजुटता जताने के लिए, ईद-उल-अजहा को धार्मिक पर्व के रूप में सादगी के साथ मनाया जा रहा है। इसलिए, यह अनुरोध किया जाता है कि कोई विशेष कार्यक्रम (पहले से रिकॉर्ड या नियोजित लाइव) न हो। ईद के जश्न के रूप में प्रसारित होने के कारण इससे न केवल हमारे राष्ट्र, बल्कि कश्मीरी भाइयों की भावनाओं को भी चोट पहुंच सकती है।’

15 अगस्त को पाक का ‘काला दिवस’

अधिसूचना में कहा गया है कि पाकिस्तान के स्वतंत्रता दिवस 14 अगस्त को बहादुर कश्मीरियों के साथ एकजुटता जताते हुए मनाया जाएगा। इसके साथ ही नियामक प्राधिकरण ने कहा है कि भारत के स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त को काला दिवस के रूप में मनाया जाएगा और राष्ट्रीय ध्वज आधा झुका रहेगा। अधिसूचना में टीवी चैनलों को उस दिन ‘अपने लोगो ब्लैक एंड व्हाइट करने’ की सलाह दी गई है।

भारत सरकार के फैसले के बाद हुई घोषणा

आपको बता दें कि इससे पहले आठ अगस्त को इलेक्ट्रॉनिक मीडिया नियामक ने समाचार चैनलों को अपने टॉक शो में किसी भी भारतीय सेलिब्रिटी, राजनेता, पत्रकार और विश्लेषकों को आमंत्रित नहीं करने का निर्देश दिया था। गौरतलब है कि यह कदम भारत सरकार की ओर से पांच अगस्त को किए गए घोषणा के बाद आया है।

विश्व से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर ..

Hindi News / world / Pakistan / जम्मू-कश्मीर के लिए पाकिस्तान का एक और ड्रामा, चैनलों पर नहीं होगा ईद का प्रसारण

ट्रेंडिंग वीडियो