NAB की शिकायत
प्राप्त जानकारी के अनुसार मरियम को 19 जुलाई को पेश होने का आदेश दिया है। जवाबदेही अदालत के न्यायधीश मोहम्मद बशीर ने राष्ट्रीय जवाबदेही ब्यूरो की शिकायत पर ये समन भेजा है। NAB का आरोप है कि शपथपत्र फेक है। अदालत इसी संबंध में पूछताछ करना चाहती है। आपको बता दें कि मरियम और उनके पति एम सफ्दर एवनफील्ड मामले के आरोपी हैं।
पाकिस्तानी जज ने मरियम नवाज के दावों को खारिज किया, कहा- मुझे फंसाया जा रहा
एवनफील्ड मामले में तीनों को हो चुकी है जेल
पिछले साल सितंबर में इस्लामाबाद हाईकोर्ट को ने इस मामले दोनों की सजा को निरस्त किया था। वहीं, बीते 6 जुलाई को अदालत ने इस केस में तीन अतिरिक्त डेडलाइन खत्म होने के बाद नवाज शरीफ, बेटी मरियम और दामाद सफ्दर को 11 साल, 8 साल और 1 साल क्रमश की सजा सुनाई गई है। आपको बता दें कि यह मामला लंदन से जुड़े एक संपत्ति का है।