bell-icon-header
OTT

Ranneeti OTT Release: OTT पर दिखेगी 5 साल बाद Balakot एयरस्ट्राइक की कहानी, जिम्मी शेरगिल और लारा का लीड रोल

Ranneeti OTT Release: बालाकोट एयरस्ट्राइक को आज 26 फरवरी को पूरे पांच साल हो चुके हैं। वहीं अब ‘बालाकोट एयरस्ट्राइक’ की कहानी लोगों के सामने ओटीटी प्लेटफॉर्म (OTT Platform) के जरिये सामने आएगी।

Feb 26, 2024 / 02:30 pm

Riya Chaube

Ranneeti OTT Release: बालाकोट एयरस्ट्राइक (Balakot airstrike) पर बेस्ड एक वेब-सीरीज (Web Series) ‘रणनीति: बालाकोट एंड बियॉन्ड’ (Ranneeti:balakot And Beyond) तैयार हो चुकी है। वार-एक्शन (War-Action) इस सीरीज में जिम्मी शेरगिल (Jimmy Shergill), आशीष विद्यार्थी (Ashish Vidyarthi), आशुतोष राणा (Ashutosh Rana), लारा दत्ता (Lara Dutta) अहम रोल में होंगे। इस मौके पर आज ‘रणनीति-बालाकोट’ एंड बियॉन्ड का एक और वीडियो शेयर किया गया है।


‘रणनीति- बालाकोट एंड बियॉन्ड’ को संतोष सिंह (Santosh Singh) ने क्रिएट किया है। बीते साल 15 अगस्त को इस फिल्म का एक ट्रेलर छोड़ इसका एलान किया गया था। वहीं, यह सीरीज ओटीटी प्लेटफॉर्म जियो सिनेमा (JioCinema) पर बहुत जल्द स्ट्रीम होने वाली है।


यह भी पढ़ें

सबको पसंद आ रही OTT पर ये फिल्में-सीरीज, तुरंत चेक करें लिस्ट, कहीं आपसे तो नहीं हो गई कोई मिस




OTT News: यहां पढ़ें ओटीटी प्लेटफॉर्म से जुड़ी ताजा खबरें


14 फरवरी 2019 को पुलवामा (Pulwama) में आतंकी हमला हुआ था। इस आतंकी हमले में देश के 40 जवान शहीद और 30 से ज्यादा घायल हुए थे। ऐसे में 26 फरवरी 2019 को महज 12 दिन भारतीय सेना ने बालाकोट एयरस्ट्राइक कर आतंकियों को इसका मुंहतोड़ जवाब दिया। भारतीय आर्मी ने इस बालाकोट एयरस्ट्राइक में 300 से ज्यादा आतंकियों को मौत के घाट उतारा था।


Hindi News / Entertainment / OTT News / Ranneeti OTT Release: OTT पर दिखेगी 5 साल बाद Balakot एयरस्ट्राइक की कहानी, जिम्मी शेरगिल और लारा का लीड रोल

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.