आकाश संसनवाल का बीजेपी से है खास नाता
आकाश संसनवाल और अंजलि अरोड़ा लंबे समय से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। अपनी गर्लफ्रेंड की तरह ही वह एक डिजिटल क्रिएटर हैं, जिनके सोशल मीडिया पर 50 हजार से ज्यादा फैंस की लिस्ट है। आकाश सोशल मीडिया पर रील बनाकर शेयर करते हैं। उन्होंने सबसे ज्यादा रील अंजलि अरोड़ा के साथ शेयर की हैं। वह एक्टर और क्रिकेटर समेत 307 लोगों को फॉलो करते हैं। इस ऑफिशियल अकाउंट के साथ ही आकाश बीजेपी का इंस्टाग्राम पेज भी चलाते हैं, जिसमें उन्होंने ज्यादातर बीजेपी के पूर्व सांसद रमेश बिधूड़ी के पोस्टर शेयर किए हैं और खुद को बीजेपी पार्टी के ओबीसी मोर्चा महरौली दिल्ली का उपाध्यक्ष बनाया है।
अंजलि अरोड़ा और आकाश संसनवाल का रिलेशन
आकाश संसनवाल और अंजलि अरोड़ा ने साल 2021 में अपने रिलेशनशिप को ऑफिशियली अनाउंस किया था। उन्होंने वेकेशन मनाते हुए अपने इंस्टाग्राम पर एक फोटो पोस्ट की थी। अप्रैल 2024 में अंजलि ने एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें आकाश उनकी उंगली में अंगूठी पहना रहे हैं। वीडियो देखकर लोगों को लगा कि दोनों ने सगाई कर ली है, लेकिन ऐसा नहीं था। बाद में अंजलि ने खुद अपने फैन्स को बताया था कि उन्होंने सगाई नहीं की है, यह सिर्फ अप्रैल फूल था।
अंजली अरोड़ा के एमएमएस लीक पर भी आकाश संसनवाल ने नहीं छोड़ा था साथ
एमएमएस लीक होने के बाद भी नहीं छोड़ा आकाश अपनी गर्लफ्रेंड अंजलि से बेहद प्यार करते हैं। साल 2022 में जब लॉकअप का सीजन खत्म हुआ तो उसके कुछ दिनों बाद अंजलि का एक एमएमएस वीडियो लीक हो गया, जिसके बाद उन्हें सोशल मीडिया पर काफी आलोचना झेलनी पड़ी। इस मुश्किल वक्त में जहां लोग इंफ्लूएंसर को ट्रोल करने से बाज नहीं आ रहे थे, वहीं बदनामी के बाद भी आकाश उनके साथ खड़े रहे। हालांकि बाद में खुद अंजलि ने सफाई दी कि वीडियो में दिख रही लड़की वह नहीं, बल्कि कोई और है। अंजलि सोशल मीडिया पर लोगों की नजरों में तब आई, जब उन्होंने ‘कच्चा बादाम’ पर रील बनाई। सोशल मीडिया पर उन्हें अक्सर ट्रोलिंग का सामना करना पड़ता है। मुनव्वर फारूकी के साथ रिलेशनशिप को लेकर भी वह चर्चा में रही हैं।