लखबीर सिंह लक्खा ने भजनों से बांधा समां
प्रसिद्ध भजन गायक लखबीर सिंह लक्खा ने भजनों से ऐसा समां बांधा कि रह रह कर लग रहे ज्योति मैया के जयकारों से सारा वातावरण गुंजायमान हो उठा। माता की चौकी की शुरुआत लक्खा ने सदा भवानी दाहिनी सन्मुख रहत गणेश, पांच देव रक्षा करें, ब्रह्मा विष्णु महेश.. से इष्ट के चरणों में शब्दांजलि अर्पित करके की। यह भी पढ़ें
दीपिका पादुकोण का कटा पत्ता, Cocktail 2 में शाहिद कपूर के साथ बनेगी इस साउथ इंडियन एक्ट्रेस की जोड़ी
लखबीर सिंह लक्खा के गाने
यह भी पढ़ें
कैंसर से लड़ रही Hina Khan ने शेयर की नई इंस्टा स्टोरी, लिखा- लोग तुम्हें जाने के बाद…
प्यारा सजा है तेरा द्वार भवानी.., भक्तों की लगी है कतार भवानी.., सर को झुका लो, दर्शन पा लो, मां करती मेहरबानियां.. भजन के साथ लक्खा ने माहौल भक्तिमय कर दिया। जागो शेरावाली, सबेरा हो गया.., मेरी अखियों के सामने ही रहना.., अब मेरी भी सुनो मात भवानी.., मैया मैं निहाल हो गया.. और मां शारदे ओ मैया.. हम तो हैं बालक मैया तेरे दरबार के.. भजन सुनाकर मातृभक्ति से सभी को ओतप्रोत कर दिया। यह भी पढ़ें
आ रहा है नया हीरो नंबर 1, Govinda के बेटे हर्षवर्धन की डेब्यू फिल्म हुई कंफर्म
लक्खा ने अपने सुपरहिट भजन श्रीराम जानकी बैठे है मेरे सीने में.. गाया तो हर कोई झूम उठा। उसके बाद दुनिया चले ना श्री राम के बिना, रामजी चले ना हनुमान के बिना.., अरे द्वारपालों कन्हैया से कह दो.., ओ सुन अंजनी के लाल, मुझे तेरा एक सहारा.. जैसे भजन गाकर लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। इसके बाद तो एक से बढ़कर एक भजन सुनाकर उन्होंने ऐसा समां बांधा कि भक्तों का रेला झूमने को मजबूर हो गया।
कार्यक्रम आयोजक सनमीत सिंह बंटी ने बताया कि भजन संध्या में दुर्गा माता की झांकी सजाई गई थी। जिसके सामने ज्योति प्रज्वलित की गई। अखण्ड ज्योति के दर्शनों का तांता लगा रहा। यहां सजाई गई भगवान हनुमान, शिवजी, गणेशजी, साईं बाबा की अन्य झांकियों के भी दर्शनार्थियों की ओर से दर्शन किए गए। स्थापना दिवस पर मंदिर की विशेष सज्जा के साथ ही प्रतिमा का भी विशेष श्रृंगार किया गया। भगवान को छप्पन भोग सजाया गया। छोले, हलवे और लड्डू का प्रसाद भी वितरित किया गया।