bell-icon-header
OTT

Bado Badi Song Removed Youtube: ‘बदो बदी’ गाना यूट्यूब से हुआ डिलीट, सिंगर चाहत फतेह अली खान पर लगा ये बड़ा आरोप

Bado Badi Song Removed Youtube: सिंगर चाहत फतेह अली खान का गाना ‘बदो बदी’ यूट्यूब से रिमूव कर दिया गया है। इस गाने को कुछ समय में ही 128 मिलियन लोगों ने देख डाला था।

मुंबईJun 07, 2024 / 01:10 pm

Priyanka Dagar

Bado Badi Song Removed Youtube

Bado Badi Song Removed Youtube: सोशल मीडिया पर कुछ समय पहले एक गाना रिलीज हुआ था इस गाने के बोल तो अच्छे थे लेकिन जिस तरह से इस गाने को सिंगर ने आवाज दी थी उसने दर्शकों के कानों से खून निकाल दिया था। उस गाने के सिंगर के साथ ही उसमें एक्टिंग करने वाली मॉडल वजदान राव को भी ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा था। ये गाना है ‘आय हाय ओए होए बदो बदी’। इस गाने के सिंगर का नाम चाहत फतेह अली खान है। इस गाने को लेकर खबर है कि इस गाने के सिंगर और सॉन्ग पर एक्शन लिया गया है। ये गाना यूट्यूब से हटा दिया गया है। चाहत फतेह अली खान पर बड़ा आरोप भी लगा है। आइये जानते हैं आखिर क्या है पूरा मामला…

‘बदो बदी’ गाना यूट्यूब से हटाया गया (Bado Badi Song Removed Youtube)

पाकिस्तानी सिंगर चाहत फतेह अली खान (Chahat Fateh Ali Khan) अपने ऐसे ही अजीबो-गरीब गानों की वजह से चर्चा में रहते हैं, इस बार भी ऐसा ही कुछ हुआ है। ये बेसुरा गाना जैसे ही हिट हुआ उस पर कॉपीराइट का आरोप लग गया और यूट्यूब से भी इसे अचानक हटा दिया गया (Bado Badi Song Removed Youtube)। नए अपडेट में आया है कि कॉपीराइट उल्लंघन की शिकायत के बाद गाने को यूट्यूब चैनल से रिमूव किया गया है।
यह भी पढ़ें

कंगना रनौत को थप्पड़ मारने वाली CISF महिला निकलीं इस नेता की बहन, सस्पेंड होते ही भाई आया सामने

‘डेक्कन हेराल्ड’ की नई रिपोर्ट के मुताबिक, कॉपीराइट स्ट्राइक इसलिए हुई है क्योंकि गाने के बोल नूरजहां की 1973 की फिल्म ‘बनारसी ठग’ के गाने से मिलते है। जिस वजह से इसे यूट्यूब से हटाया गया है।

Hindi News / Entertainment / OTT News / Bado Badi Song Removed Youtube: ‘बदो बदी’ गाना यूट्यूब से हुआ डिलीट, सिंगर चाहत फतेह अली खान पर लगा ये बड़ा आरोप

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.