bell-icon-header
अन्य खेल

World 6 Red Snooker Championship: कमल चावला ने पाकिस्तान के असजद को हराकर जीता गोल्‍ड

World 6 Red Snooker Championship: भारतीय खिलाड़ी कमल चावला ने आईबीएसएफ विश्व पुरुष 6 रेड स्नूकर चैंपियनशिप के फाइनल में पाकिस्तान के असजद इकबाल पर 6-2 की जीत से अपना पहला आइबीएसएफ विश्व 6 रेड खिताब हासिल किया है।

नई दिल्लीSep 26, 2024 / 10:52 am

lokesh verma

World 6 Red Snooker Championship: भारत के अनुभवी खिलाड़ी कमल चावला ने बुधवार को उलानबटोर (मंगोलिया) में आईबीएसएफ विश्व पुरुष 6 रेड स्नूकर चैंपियनशिप के फाइनल में पाकिस्तान के असजद इकबाल पर 6-2 की जीत से अपना पहला आइबीएसएफ विश्व 6 रेड खिताब हासिल किया। जबकि भारत के लिए मलकीत सिंह ने तथा महिला वर्ग में विद्या पिल्लई और कीर्तना पांडियान ने कांस्य पदक अपने नाम किए हैं।
यह भी पढ़ें

EFL Cup: मैनचेस्टर सिटी ने वॉटफोर्ड को 2-1 से हराया

टूर्नामेंट के 2017 चरण में उपविजेता रहे 45 वर्षीय कमल चावला ने पहले दो फ्रेम 23-47, 18-47 से गंवा दिए, लेकिन उन्होंने शानदार वापसी करते हुए लगातार छह फ्रेम 71-0, 41-7, 64-0, 43-0, 33-20, 36-29 से जीत हासिल की। चावला ने सेमीफाइनल में जर्मनी के रिचर्ड विएनोल्ड को हराया था।

संबंधित विषय:

Hindi News / Sports / Other Sports / World 6 Red Snooker Championship: कमल चावला ने पाकिस्तान के असजद को हराकर जीता गोल्‍ड

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.