scriptआसान जीत के साथ सिंधु सैयद मोदी चैंपियनशिप के फाइनल में | Patrika News
अन्य खेल

आसान जीत के साथ सिंधु सैयद मोदी चैंपियनशिप के फाइनल में

भारत की स्टार शटलर और दो बार की ओलंपिक पदक विजेता पीवी सिंधु ने शनिवार को सैयद मोदी इंडिया इंटरनेशनल एचएसबीसी वर्ल्ड टूर सुपर 300 बैडमिंटन चैंपियनशिप 2024 के महिला एकल के सेमीफाइनल में हमवतन उन्नति हूडा के खिलाफ 21-12,21-9 की आसान जीत दर्ज कर प्रतियोगिता के फाइनल में प्रवेश कर लिया। बीबीडी स्पोर्टस अकादमी […]

नई दिल्लीNov 30, 2024 / 03:47 pm

Siddharth Rai

भारत की स्टार शटलर और दो बार की ओलंपिक पदक विजेता पीवी सिंधु ने शनिवार को सैयद मोदी इंडिया इंटरनेशनल एचएसबीसी वर्ल्ड टूर सुपर 300 बैडमिंटन चैंपियनशिप 2024 के महिला एकल के सेमीफाइनल में हमवतन उन्नति हूडा के खिलाफ 21-12,21-9 की आसान जीत दर्ज कर प्रतियोगिता के फाइनल में प्रवेश कर लिया।
बीबीडी स्पोर्टस अकादमी के बैडमिंटन कोर्ट नंबर एक पर खेले गये सेमीफाइनल मुकाबले हरियाणा की 17 वर्षीय खिलाड़ी ने अनुभवी सिंधु को शुरुआती दौर में टक्कर देने का प्रयास किया मगर सिंधु ने जल्द ही गियर बदलते हुये आक्रामक खेल का प्रदर्शन किया। सिंधु ने शानदार स्मैश और ड्राप के जरिये युवा खिलाड़ी को कोर्ट में खूब दौड़ाया और पहला गेम 21-12 से अपने नाम किया।
दूसरे गेम में हूडा की शैली को भांपते हुये सिंधु ने जोरदार स्मैश शाट लगाये जिसका जवाब अपेक्षाकृत कम अनुभवी खिलाड़ी के पास नहीं था और यह गेम भी बड़ी आसानी से 21-9 के साथ सिंधु के पक्ष में चला गया। मैच के बाद सिंधु ने कहा,”मै अपने खेल में निरंतर सुधार कर रही हूं। कल के मैच में चीनी प्रतिद्धंदी के खिलाफ जीत से मेरा आत्मविश्वास बढ़ा है और आज के मैच में मैने कम गलतियां की।”
हूडा की तारीफ करते हुये उन्होने कहा, “युवा खिलाड़ी में काफी प्रतिभा है। वह बहुत अच्छा खेली।” पेरिस ओलंपिक को कड़वा अनुभव बताते हुये उन्होने कहा कि हर खिलाड़ी के लिये एक नया दिन कुछ कर दिखाने को होता है और उन्होने पेरिस ओलंपिक से मिली निराशा से उबरते हुये अपने प्रदर्शन को सुधारने में ध्यान दिया है।
रविवार को महिला एकल के फाइनल में सिंधु का मुकाबला आज दोपहर बाद होने वाले सेमीफाइनल के विजेता से होगा। यह मुकाबला थाईलैंड की लालिनरत चायवान और चीन की वू ल्यू यू के बीच होगा।

Hindi News / Sports / Other Sports / आसान जीत के साथ सिंधु सैयद मोदी चैंपियनशिप के फाइनल में

ट्रेंडिंग वीडियो