अन्य खेल

PKL 2024: बेंगलुरु बुल्स को 11 अंक से हराकर प्लेआफ में पहुंचने वाली पहली टीम बनी हरियाणा स्टीलर्स

बीते सीजन की उपविजेता हरियाणा को 19 मैचों में 15वीं जीत मिली जबकि बुल्स को 18 मैचों में 15वीं हार का सामना करना पड़ा। हरियाणा के लिए विनय (9), शिवम पटारे (8), मोहम्मदरेजा शादलू (6), राहुल सेतपाल औऱ जयदीप (4-4 अंक) ने चमक दिखाई जबकि बुल्स के लिए जतिन फोगाट (5) ने रेड में और नितिन रावल (4) ने डिफेंस में कुछ चमक दिखाई।

नई दिल्लीDec 12, 2024 / 02:24 pm

Siddharth Rai

Haryana Steelers vs Bengaluru Bulls, Pro kabaddi league 2024: हरियाणा स्टीलर्स ने प्रो कबड्डी लीग के 11वें सीजन के प्लेआफ के लिए क्वालीफाई कर लिया है। टेबल टापर हरियाणा ने बालेवाड़ी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स के बैडमिंटन हॉल में बुधवार को खेले गए सीजन 105वें मैच में बेंगलुरु बुल्स को 37-26 के अंतर से हराया।
बीते सीजन की उपविजेता हरियाणा को 19 मैचों में 15वीं जीत मिली जबकि बुल्स को 18 मैचों में 15वीं हार का सामना करना पड़ा। हरियाणा के लिए विनय (9), शिवम पटारे (8), मोहम्मदरेजा शादलू (6), राहुल सेतपाल औऱ जयदीप (4-4 अंक) ने चमक दिखाई जबकि बुल्स के लिए जतिन फोगाट (5) ने रेड में और नितिन रावल (4) ने डिफेंस में कुछ चमक दिखाई।
सबसे ऊपर और सबसे नीचे की टीमों के बीच के इस मैच की धीमी शुरुआत हुई। चार मिनट के बाद स्कोर 2-2 था लेकिन स्टीलर्स ने जल्द ही 5-2 की लीड ले ली। इसमें रेडर्स के तीन और डिफेंडर्स के दो अंक शामिल हैं। बुल्स ने हालांकि नितिन रावल के कुछ शानदार टैकल्स की बदौलत जल्द ही स्कोर 5-7 कर दिया।
इस बीच सौरव ने इन फार्म रेडर शिवम का एकवांस एंकल होल्ड कर फासला 1 का कर दिया। 10 मिनट बाद हरियाणा 7-6 से आगे थे। बीते पांच मिनट में बुल्स ने 2 के मुकाबले चार अंक हासिल किए। ब्रेक के बाद हरियाणा ने लगातार तीन अंक लेकर फासला 4 का कर लिया।
इसके बाद हालांकि परदीप ने शादलू को बाहर किया और फिर नितिन ने शिवम को लपक स्कोर 8-10 कर दिया। इस बीच जयदीप ने चार के डिफेंस में परदीप को लपक लिया लेकिन डू ओर डाई रेड पर प्रतीक ने टाटे को लपक हिसाब बराबर किया। इस बीच विनय ने सुपर रेड के साथ फासला 5 का कर दिया।
अब बुल्स के लिए सुपर टैकल आन था लेकिन जतिन ने जयदीप और संजय को आउट कर स्कोर 11-14 कर दिया। इसके बाद शिवम ने डू ओर डाई रेड पर अंक लेकर हाफटाइम तक स्कोर 15-11 कर दिया। हाफटाइम के बाद हरियाणा ने 1 के मुकाबले तीन अंक लेकर बुल्स को आलआउट की ओर धकेला लेकिन प्रतीक ने सुपर रेड के साथ खेल पलट दिया।
बुल्स ने 15-20 के स्कोर पर आलआउट टाल दिया था लेकिन जल्द ही हरियाणा ने आलआउट लेकर 24-15 की लीड ले ली। इसके बाद बुल्स ने 1 के मुकाबले 2 अंक लेकर 30 मिनट के बाद स्कोर 17-25 कर दिया। ब्रेक के बाद हरियाणा ने लगातार दो अंकों के साथ फासला 10 का कर लिया। फिर शिवम ने मल्टी प्वाइंटर के साथ स्कोर 30-18 कर दिया।
हरियाणा की टीम यहीं नहीं रुकी और बुल्स को आलआउट की ओर धकेल दिया लेकिन अजिंक्य ने सुपर रेड के साथ इसे टालते हुए स्कोर 22-32 कर दिया। इसके बाद सुशील ने दो अंक की रेड की और नवीन ने सुपर टैकल के दो अंक लिए। स्कोर 26-36 था लेकिन तब तक बुल्स की हार तय हो चुकी थी।

संबंधित विषय:

Hindi News / Sports / Other Sports / PKL 2024: बेंगलुरु बुल्स को 11 अंक से हराकर प्लेआफ में पहुंचने वाली पहली टीम बनी हरियाणा स्टीलर्स

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.