आज यहां खेले गये मुकाबले में दिल्ली को 18 मैचों मे नौवी जीत मिली जबकि टाइटंस को 19 मैचों में नौवीं हार मिला। टाइटंस क लिए विजय मलिक (10) और आशीष नरवाल (8) ने पूरा जोर लगाया लेकिन पवन सहरावत की वापसी से उसे फायदा नहीं मिला। 36वें मिनट तक मुकाबला बराबरी पर था लेकिन दिल्ली ने आलआउट लेकर 4 अंक की बढ़त ली और उसे कायम रखा। चोट के कारण 28 दिन बाद पवन की वापसी हुई लेकिन आशू को इससे कोई फर्क नहीं पड़ा और उन्होंने मल्टी प्वाइंटर के साथ आगाज किया। शुरुआती 10 मिनट में दिल्ली 7-6 से आगे थे। इस दौरान खेल रेडरों की बदौलत चला। दिल्ली ने 5 के मुकाबले 6 रेड प्वाइंट लिए। डिफेस मे दोनों टीमों को एक-एक अंक मिला।
ब्रेक के बाद विजय ने योगेश और संदीप को बाहर कर टाइटंस को 8-7 से आगे कर दिया। लेकिन नवीन ने बोनस के साथ स्कोर 8-8 कर दिया। इस बीच आशीष ने डू ओर डाई रेड पर नितिन को आउट कर दिल्ली को सुपर टैकल सिचुएशन में ला दिया। फिर टाइटंस ने नवीन को लपक दिल्ली को आलआउट की ओर धकेला औऱ इसे अंजाम देकर 14-9 की लीड ले ली। विजय ने नवीन का शिकार किया तो आशू को लपकने के प्रयास में पवन बाहर चले गए। इसके बाद संदीप ने विजय को भी डैश कर दिया। इसके बाद आशू और नवीन ने एक-एक अंक लेकर टाइटंस के लिए सुपर टैकल आन कर दिया। हाफटाइम से पहले आशीष ने डू ओर डाई रेड पर बोनस लिया। टाइटंस ने 17-13 स्कोर पर पाला बदला।
हाफटाइम के बाद नवीन ने अंकित को बाहर किया और फिर दिल्ली ने आलआउट लेते हुए स्कोर 18-18 कर दिया। आलइन के बाद आशीष ने आशू को थाई होल्ड कर दिया और फिर विजय ने मल्टी प्वाइंटर के साथ स्कोर 21-18 कर दिया। इसके बाद पवन ने आशीष को आउट कर दिल्ली को सुपर टैकल सिचुएशन में ला दिया। नवीन ने हालांकि दो बार उसे इस स्थिति से निकाला लेकिन पवन ने डू ओर डाई रेड पर उनका शिकार कर 30 मिनट के बाद स्कोर 24-22 कर दिया। इस दौरान हालांकि पवन भी बाहर गए। ब्रेक के बाद डिफेंस ने आशीष डू ओर डाई रेड पर बाहर कर दिया। इसके बाद आशू ने डू ओर डाई रेड पर शंकर को आउट कर स्कोर बराबर कर दिया।
इसके बाद दिल्ली ने टाइटंस को आलआउट की ओर धकेला लेकिन प्रफुल्ल ने उसे बचा लिया। इसी बीच नवीन ने सुपर-10 पूरा किया। फिर दिल्ली ने आलआउट लेकर 30-26 की लीड ले ली। आलइन के बाद राहुल ने पवन का शिकार कर फासला 5 का कर दिया। फिर आशू ने डू ओर डाई रेड पर एक अंक लेकर अपनी टीम की जीत पक्की कर दी। उल्लेखनीय है कि कि दिल्ली की जीत के साथ गुजरात जाएंट्स प्लेआफ की दौड़ से बाहर हो गए हैं। इस मैच से हासिल एक अंक के साथ टाइटंस अंक तालिका में सातवें से छठे स्थान पर पहुंच गए हैं।