bell-icon-header
अन्य खेल

Paris Olympics Day 8 India Schedule: आज मेडल की हैट्रिक लगाने उतरेंगी मनु भाकर, नोट कर लें 3 अगस्त का पूरा शेड्यूल

Paris Olympics Day 8 India Schedule: पेरिस ओलंपिक 2024 में आज 8वें दिन शनिवार को मनु भाकर मेडल की हैट्रिक लगाकर इतिहास रचने के इरादे से उतरेंगी। वहीं, आर्चरी में दीपिका कुमारी और भजन कौर से भी पदक की उम्‍मीद है। जानें आज का पूरा शेड्यूल।

नई दिल्लीAug 03, 2024 / 08:34 am

lokesh verma

Paris Olympics Day 8 India Schedule: खेलों के महाकुंभ पेरिस ओलंपिक 2024 के 8वें दिन आज शनिवार तीन अगस्‍त को भारत के कई महत्‍वपूर्ण इंवेंट खेले जाएंगे। अभी तक भारत की झोली में सिर्फ तीन पदक आए हैं। जबकि दो मनु भाकर ने दिलाए हैं। मनु भाकर आज शूटिंग में 25 मीटर पिस्टल फाइनल में उतरेंगी। उन्‍होंने दूसरे स्‍थान पर रहते हुए फाइनल के लिए क्‍वालीफाई किया है। ऐसे में आज भारतीय फैंस को उनसे मेडल की हैट्रिक लगाने की उम्‍मीदें हैं। वहीं, आर्चरी में दीपिका कुमारी और भजन कौर से भी पदक की उम्‍मीद है। जानें आज का पूरा शेड्यूल और लाइव स्‍ट्रीमिंग डिटेल्‍स।

Paris Olympics Day 8 India Schedule: आज भारतीय एथलीटों के इवेंट्स का लाइव टेलीकास्‍ट भारत में कौन से चैनल पर देख सकते हैं?

पेरिस ओलंपिक 2024 में भारतीय एथलीटों के इवेंट्स का लाइव टेलीकास्ट आज स्पोर्ट्स18 के वि‍भिन्‍न चैनल्‍स के साथ डीडी स्पोर्ट्स पर किया जाएगा।

Paris Olympics Day 8 India Schedule: आज भारतीय एथलीटों के इवेंट्स की लाइव स्‍ट्रीमिंग भारत में कौन से ऐप पर देख सकते हैं?

पेरिस ओलंपिक 2024 में भारतीय एथलीटों के इवेंट्स की लाइव स्‍ट्रीमिंग आप जियो सिनेमा पर एकदम मुफ्त देख सकते हैं।

संबंधित विषय:

Hindi News / Sports / Other Sports / Paris Olympics Day 8 India Schedule: आज मेडल की हैट्रिक लगाने उतरेंगी मनु भाकर, नोट कर लें 3 अगस्त का पूरा शेड्यूल

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.