scriptParis 2024 Olympic: 100 साल बाद पेरिस में फिर से लौटा खेलों का महाकुंभ, सीन नदी पर होगा उद्घाटन समारोह | Patrika News
अन्य खेल

Paris 2024 Olympic: 100 साल बाद पेरिस में फिर से लौटा खेलों का महाकुंभ, सीन नदी पर होगा उद्घाटन समारोह

ओलंपिक इतिहास में पहली बार उद्घाटन समारोह स्टेडियम से बाहर खुले स्थान पर आयोजित किया जाएगा। यह समारोह सीन नदी के 6 किलोमीटर क्षेत्र में होगा।

नई दिल्लीJul 26, 2024 / 03:01 pm

Siddharth Rai

Paris 2024 Olympic: 100 साल के लंबे अंतराल के बाद पेरिस एक बार फिर ओलंपिक खेलों की मेजबानी के लिए तैयार है। शुक्रवार को भारतीय समयानुसार रात 11.00 बजे से पेरिस की सीन नदी के किनारे ओलंपिक खेलों का रंगारंग उद्घाटन समारोह होगा। इसके साथ ही ओलंपिक खेलों के 33वें संस्करण की शुरुआत हो जाएगी। पेरिस ने इससे पहले 1920 और 1924 में ओलंपिक खेलों की मेजबानी की थी। वह लंदन के बाद सर्वाधिक तीन बार ओलंपिक की मेजबानी करने वाला दूसरा देश बन जाएगा।
पहली बार उद्घाटन समारोह खुले स्थान पर
ओलंपिक इतिहास में पहली बार उद्घाटन समारोह स्टेडियम से बाहर खुले स्थान पर आयोजित किया जाएगा। यह समारोह सीन नदी के 6 किलोमीटर क्षेत्र में होगा।

100 से ज्यादा नावों का इस्तेमाल :
उद्घाटन समारोह में 100 से ज्यादा नावों का इस्तेमाल किया जाएगा, जिसमें करीब 10 हजार से ज्यादा खिलाड़ी नौकायन करेंगे। यह समारोह करीब तीन घंटे तक चलेगा।
सिंधू और शरत कमल भारत के ध्वजवाहक :
भारतीय दल के ध्वजवाहक दो बार की ओलंपिक पदक विजेता शटलर पीवी सिंधू और अनुभवी टेबल टेनिस खिलाड़ी अचंता शरत कमल होंगे।

ये होगा ड्रेस कोड
उद्घाटन समारोह में भारतीय पुरुष एथलीट कुर्ता बंडी पहनकर जबकि महिला एथलीट तिरंगे झंडे को दर्शाते हुए मैचिंग साडिय़ां पहनेंगी।
प्रसारण : रात 11.00 बजे से
देश : 206
एथलीट : 10,714
खेल : 32
स्पर्धाएं : 329

84वें नंबर पर :
परेड के दौरान भारतीय दल 84वें नंबर पर प्रवेश करेगा। मेजबान देश की राष्ट्रीय भाषा के अनुसार अल्फाबेटिकल ऑर्डर से मार्चपास्ट कार्यक्रम तय किया जाता है।
117 एथलीट उतरेंगे :
भारत के कुल 117 एथलीट पेरिस में उतरेंगे और 16 खेलों में 69 पदक स्पर्धाओं में शिरकत करेंगे।

Hindi News/ Sports / Other Sports / Paris 2024 Olympic: 100 साल बाद पेरिस में फिर से लौटा खेलों का महाकुंभ, सीन नदी पर होगा उद्घाटन समारोह

ट्रेंडिंग वीडियो