अन्य खेल

Vinesh Phogat ने छोड़ी रेलवे की नौकरी, रेल से गृह मंत्रालय तक मचा हड़कंप, जानिए क्या है वजह?

विनेश फोगाट और बजरंज पुनिया ने कांग्रेस ज्वाइन कर ली है और हरियाणा विधानसभा चुनाव में किस्मत आजमाते हुए नज़र आ सकते हैं।

नई दिल्लीSep 06, 2024 / 03:06 pm

Siddharth Rai

Vinesh Phogat Resigns From Railway: पेरिस ओलंपिक की स्टार और दिग्गज महिला पहलवान विनेश फोगाट ने अचानक रेलवे की नौकरी से इस्तीफा देकर सब को चौंका दिया है। उनके इस्तीफे से सियासी गलियारों में हड़कंप मच गया है। विनेश ने हरियाणा विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए यह फैसला किया है। इस्तीफा देने की जानकारी विनेश ने खुद ट्वीट कर दी है।
विनेश ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा, ‘भारतीय रेलवे की सेवा मेरे जीवन का एक यादगार और गौरवपूर्ण समय रहा है। जीवन के इस मोड़ पर मैंने स्वयं को रेलवे सेवा से पृथक करने का निर्णय लेते हुए अपना त्यागपत्र भारतीय रेलवे के सक्षम अधिकारियों को सौप दिया है। राष्ट्र की सेवा में रेलवे द्वारा मुझे दिये गये इस अवसर के लिए मैं भारतीय रेलवे परिवार की सदैव आभारी रहूँगी।’
गौरतलब है कि विनेश फोगाट और बजरंज पुनिया ने कांग्रेस ज्वाइन कर ली है और हरियाणा विधानसभा चुनाव में किस्मत आजमाते हुए नज़र आ सकते हैं। एक दिन पहले विनेश फोगाट और बजरंग पुनिया ने कांग्रसे नेता राहुला गांधी से मुलाकात की थी। उनकी मुलाकात की फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की गई थी। इसके बाद कयास लगाए जा रहे थे कि दोनों पहलवानों की टिकट लगभग पक्की है। विनेश हरियाणा की जुलाना सीट से और बजरंग पुनिया बादली सीट से चुनाव लड़ सकते हैं।

Hindi News / Sports / Other Sports / Vinesh Phogat ने छोड़ी रेलवे की नौकरी, रेल से गृह मंत्रालय तक मचा हड़कंप, जानिए क्या है वजह?

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.