अन्य खेल

Live Video: मैच खेलते समय अचानक जमीन पर गिरे 17 वर्षीय खिलाड़ी की मौत, वीडियो देख सहमा खेल जगत

मैच खेलते समय अचानक जमीन पर गिरने से एक 17 वर्षीय ख‍िलाड़ी की कार्ड‍ियक अरेस्ट से मौत की दुखद घटना सामने आई है। इस घटना के बाद खेल जगत में शोक की लहर दौड़ गई। भारतीय स्‍टार खिलाड़ी पीवी सिंधु ने भी इस घटना पर दुख व्‍यक्‍त किया है।

नई दिल्लीJul 03, 2024 / 12:38 pm

lokesh verma

खेल जगत से एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है। एक 17 वर्षीय चीनी ख‍िलाड़ी बैडमिंटन खिलाड़ी की कार्ड‍ियक अरेस्ट से मौत हो गई है। इस घटना के बाद खेल जगत में शोक की लहर दौड़ गई। बताया जा रहा है कि ख‍िलाड़ी बैडमिंटन खिलाड़ी  झांग झिजी मैच खेलने के दौरान अचानक जमीन पर गिर गए और बेहोश हो गए। फिर कार्डियक अरेस्‍ट से उनकी मौत हो गई। इस घटना को लेकर भारतीय स्‍टार शटलर पीवी सिंधु ने भी दुख व्‍यक्‍त किया है। इसके साथ दुन‍िया भर के दिग्गज ख‍िलाड़ी भी इस पर अपना र‍िएक्शन दे रहे हैं।

एशिया जूनियर चैंपियनशिप के दौरान घटी घटना

दरअसल, ये घटना रव‍िवार देर रात की है। पिछले साल चीन की नेशनल यूथ टीम में शामिल झांग झिजी इंडोनेशिया (जकार्ता) में आयोजित एशिया जूनियर चैंपियनशिप में जापान के काजुमा कवानो के खिलाफ मैच के दौरान अचानक कोर्ट पर गिरे और बेहोश हो गए फिर कार्ड‍ियक अरेस्ट से मौत हो गई। पहले इस युवा ख‍िलाड़ी को वेन्यू पर ही फर्स्ट प्राथमिक उपचार दिया गया। इसके बाद एम्बुलेंस से अस्पताल ले जाया गया, उन्‍हें होश में लाने के बार-बार प्रयास विफल रहे और उसी रात उनकी मौत हो गई।
यह भी पढ़ें

मैं पूरी रात फूट-फूटकर रोता रहा… देश को 2 वर्ल्ड कप जिताने वाले गौतम गंभीर का बड़ा खुलासा

दुनिया ने एक असाधारण प्रतिभा खो दी- पीवी सिंधु

भारतीय बैडम‍िंटन स्टार पीवी सिंधु भी युवा खिलाड़ी की मौत से दुखी नजर आई। स‍िंधू ने एक्‍स पर अपने पोस्‍ट में ल‍िखा.. जूनियर एशियाई बैडमिंटन चैंपियनशिप से युवा बैडमिंटन खिलाड़ी झांग झ‍िजी की मौत की खबर बेहद दुखद है। मैं इस दुखद समय में झांग झिजी के परिवार के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करती हूं। दुनिया ने एक असाधारण प्रतिभा खो दी है।

संबंधित विषय:

Hindi News / Sports / Other Sports / Live Video: मैच खेलते समय अचानक जमीन पर गिरे 17 वर्षीय खिलाड़ी की मौत, वीडियो देख सहमा खेल जगत

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.